इस इंश्योरेंस कंपनी ने दुनिया में जमाई धाक, 8.65 अरब डॉलर के साथ टॉप-10 में बनाई जगह
आज के समय में इंश्योरेंस होना बेहद ज़रूरी हो गया हैं, मार्केट में एक बढ़कर एक जीवन बिना वाली कंपनिया आ गई हैं। अब इतनी सारी कंपनियों आ गई हैं, तो सब कंपनी अपनी-अपनी पॉलिसी को सबसे बेहतर बताएँगे। भारत की बात करें तो बीमा के नाम से एक ही कंपनी सबसे पहले ज़हन में आती हैं, वो हैं एलआईसी।देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी को 8.656 अरब डॉलर (करीब 64,772 करोड़ रुपये) के वैल्युएशन के साथ देश का सबसे मजबूत और बड़ा ब्रांड बन गया हैं।
यह आकलन ही इसे दुनिया में तीसरा सबसे मजबूत बीमा ब्रांड बनाता हैं। पीटीआई की खबर के अनुसार, ब्रांड को लेकर सलाह देने वाली लंदन की ब्रांड फाइनेंस के मुताबिक, एलआईसी का बाजार मूल्यांकन साल 2022 तक 43.40 लाख करोड़ रुपये। यानी 59.21 अरब डॉलर और 2027 तक 59.9 लाख करोड़ रुपये (78.63 अरब डॉलर) होने का अनुमान लगाया गया हैं। खबरों के मुताबिक, एलआईसी साल 2021 में वैश्विक ब्रांड रैंकिंग में 32 स्थान की छलांग के साथ 206वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
ब्रांड फाइनेंस के मुताबिक, साल 2021 में 8.655 अरब डॉलर का मूल्यांकन के साथ एलआईसी भारत देश में सबसे बड़ा और मजबूत ब्रांड बनकर सामने आया हैं। इसका मूल्यांकन साल 2020 में 8.11 अरब डॉलर तक का था। यानी इसमें 6.8 प्रतिशत तक की ग्रोथ हुई रिपोर्ट के अनुसार, एलआईसी अपनी कॉम्पिटीटर कंपनियों के मुकाबले ब्रांड की ताकत के रूप में 84.1 अंक के साथ पहले पायदान पर क़ाबिज हैं।
जबकि दुनिया में इटली की पोस्ट इटालियन और स्पेन की मैपफ्रे के बाद विश्व स्तर पर भारत के ब्रांड की इस ताकत में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। साथ ही साथ यह दुनिया में 10 सबसे मूल्यवान बीमा ब्रांड में से एक हैं। यह रिपोर्ट पिछले साल नवंबर 2021 में तैयार हुई थी लेकिन इसे अब जा कर लोगों के सामने सार्वजनिक किया गया हैं। यह दिलचस्प है कि जब दुनिया की 100 प्रमुख बीमा कंपनियों की ब्रांड मूल्य साल 2021 में 6 प्रतिशत तक घटकर 433 अरब डॉलर रहा।
वहीं एलआईसी का ब्रांड मूल्य 6.8 प्रतिशत तक बढ़ गया। खबरों के अनुसार टॉप 10 में 5 चीनी बीमा कंपनियां भी हैं।पिंग एन इंश्योरेंस ब्रांड मूल्य में 26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करने के बावजूद भी दुनिया की सबसे मूल्यवान बीमा ब्रांड कम्पनी बन गई हैं। टॉप-10 में अमेरिका की दो कंपनियां हैं, जबकि फ्रांस, जर्मनी और भारत की एक-एक कंपनियां टॉप-10 में क़ाबिज हैं। एलआईसी एकमात्र घरेलू बीमा कंपनी हैं, जो टॉप-10 में सबसे मजबूत ब्रांड और टॉप-10 सबसे मूल्यवान बीमा ब्रांड में शामिल हैं।
यह भी पढ़े: मार्क जुकरबर्ग को पिछले 24 घंटे में हो चुका हैं इतने बिलियन का नुक़सान, जानिए वजह
यह भी देखें: