पोस्ट ऑफ़िस की इस नई स्कीम ने दी बैंक जैसी सुविधा
पोस्ट ऑफ़िस आए दिन एक से बढ़कर एक बेहतरीन स्कीम लोगों के लिए निकालता रहता हैं। इन स्कीमो से लोगों के पैसों को सुरक्षित रखने का ज़िम्मा भी पोस्ट ऑफ़िस अपने सिर लेता हैं। अगर आप आने वाले दिनो में पैसा इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं, तो पोस्ट ऑफ़िस की सेविंग स्कीम्स में कर सकते हैं। इसमें निवेश करने से आपको बेहतर रिटर्न तो मिलेगा ही साथ-साथ आपका एक-एक पैसा सुरक्षित जगह संरक्षित रहेगा।
इस स्कीम के तहत आपको काफी अच्छा रिटर्न मिलेगा अगर बैंक डिफ़ॉल्ट होता हैं, तो आपको 5 लाख रुपए की ही राशि मिलती हैं। लेकिन पोस्ट ऑफ़िस में ऐसा नहीं हैं, इसके अलावा डाक घर की इस नई सेविंग स्कीम में आप बहुत कम राशि से निवेश शुरू कर सकते हैं। लोगों का पोस्ट ऑफ़िस की स्कीमो में निवेश करने का अतिरिक्त विश्वास रहता हैं। पोस्ट ऑफ़िस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स में पोस्ट ऑफ़िस सेविंग अकाउंट भी शामिल हैं।
आइए इस स्कीम के बारे में डिटेल में जानते हैं।
ब्याज दर क्या हैं?
पोस्ट ऑफ़िस के सेविंग अकाउंट पर मौजूदा समय में 4.0 फ़ीसदी की ब्याज दर मौजूद हैं। यह ब्याज दर इंडिविजुअल और जोईंट अकाउंट दोनो पर लागू हैं।
इन्वेस्ट करने की राशि?
पोस्ट ऑफ़िस की इस सेविंग स्कीम में अगर आप खाता खोलना चाहते हैं तो इसकी न्यूनतम राशि मात्र 500 रुपये हैं, 500 रुपए से आप खाता खोल सकते हैं।
कौन खोल सकता हैं खाता?
पोस्ट ऑफ़िस में सेविंग अकाउंट एक वयस्क या दो वयस्क तक साथ मिलकर खोल सकते हैं। इसके अलावा किसी नाबालिग की तरफ से अभिभावक। या फिर कमजोर दिमाग के व्यक्ति की ओर से अभिभावक खुद या 10 साल से ज़्यादा उम्र का नाबालिग अपने नाम में अकाउंट खोल सकता हैं।
इस स्कीम के फ़ीचर्स
- पोस्ट ऑफ़िस की इस सेविंग स्कीम में व्यक्ति केवल एक अकाउंट सिंगल अकाउंट के तौर पर खोल सकता हैं।
- नाबालिग हो या 10 साल से ज़्यादा उम्र के व्यक्ति, कमजोर दिमाग के व्यक्ति के नाम में केवल एक अकाउंट खोला जा सकता हैं।
- जोईंट होल्डर की मौत की परिस्तिथि में, जीवित होल्डर अकेला होल्डर होगा। अगर जीवित व्यक्ति के पास अपने नाम में पहले से अकाउंट मौजूद हैं, तो जोईंट अकाउंट को बंद करना होगा।
- पोस्ट ऑफ़िस में सिंगल को जोईंट अकाउंट या जोईंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में नहीं बदला जा सकता हैं।
- पोस्ट ऑफ़िस की इस स्कीम में अकाउंट खोलते समय नॉमिनेशन अनिवार्य होता हैं।
- नाबालिग के बालिक हो जाने पर अगर खाताधारक अपना नाम बदलना चाहता हैं तो उसके लिए उसे नज़दीक पोस्ट ऑफ़िस में नए अकाउंट ओपनिंग फ़ॉर्म के साथ अपने नाम के KYC डॉक्युमेंट को सबमिट कराना होता हैं।
- पोस्ट ऑफ़िस की इस सेविंग स्कीम में न्यूनतम 50 रुपये का विद्ड्राल किया जा सकता हैं।
- अधिकतम डिपॉज़िट की कोई सीमा मौजूद नहीं हैं।
यह भी पढ़े: Share Market: आज फीका रहा बाजार, SBI, PNB और Yes Bank के शेयर पड़े कमजोर
यह भी देखें: