Bank: आपकी मृत्यु के बाद किसे मिलेगा आपका पैसा? बिना समय गंवाए जानिए बैंक के ये नियम

 
Bank: आपकी मृत्यु के बाद किसे मिलेगा आपका पैसा? बिना समय गंवाए जानिए बैंक के ये नियम

कोई भी आम इंसान अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित जगह रखना चाहता है और उसके लिए बैंक (Bank) से अच्छी जगह कोई नहीं क्योंकि बैंक एक ऐसी जगह है, जहां आपका पैसा बिल्कुल सुरक्षित तो रहेगा ही, साथ ही उस पर आपको ब्याज भी मिलेगा।लेकिन क्या आपने कभी इस बात को सोचा? अगर किसी कारण बस खाता धारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके अकाउंट में रखे पैसे किसके होते हैं। आपको बता दें कि इस संबंध में बैंक के कई सारे नियम है।इस लेख में हम आपको विस्तार से बताएंगे उन नियमों के बारे में…

जानिए क्या है Bank के नियम?

आपको बता दें कि इस संबंध में बैंक(Bank) के कई सारे नियम है, जब भी आप नया बैंक अकाउंट खुलवाएंगे तो बैंक की ओर से हमेशा आपसे नॉमिनी को लेकर जानकारी ली जाएगी, अगर कभी दुर्घटना का प्राकृतिक तौर पर किसी की मौत हो जाती है तो मृत व्यक्ति ने जिस व्यक्ति को नॉमिनी बनाया होगा, उसे ये पैसा मिल जाता है।वहीं अगर अगर किसी व्यक्ति का किसी दूसरे व्यक्ति के साथ ज्वाइंट अकाउंट (Joint Account) है तो खाते में मौजूद रुपयों को दूसरा व्यक्ति भी आसानी से निकाल सकता है।

WhatsApp Group Join Now

क्या होती है Bank से पैसे निकालने की प्रक्रिया?

अगर कोई नॉमिनी है तो बैंक खाते में मौजूद रुपया उसके खाते में दे दी जाएगी, पैसा देने से पहले बैंक (Bank)एक लंबी प्रक्रिया से गुजरता है, साथ ही मृत्यु प्रमाण पत्र की असली कॉपी को भी जांचा जाता है, रुपया मिलने के बाद बैंक दो गवाह मांगता है, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि पैसा असली नॉमिनी को दिया गया है। अगर खाते का कोई नॉमिनी नहीं है तो जिस व्यक्ति को पैसे चाहिए, उसे लंबी कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, उस व्यक्ति को विल या उत्तराधिकार प्रमाण पत्र देना पड़ेगा, इससे ये साबित होगा कि मरने वाले का रुपया उसे मिलना चाहिए।वहीं ज्वाइंट अकाउंट की स्थिति में मरने वाले व्यक्ति का नाम अकाउंट से हटाने के लिए उसके मृत्यु प्रमाण पत्र की एक कॉपी बैंक की ब्रांच में जमा करनी होगी, इसके बाद मृत व्यक्ति का नाम ज्वाइंट अकाउंट से हटा दिया जाएगा।

क्या होता है उत्तराधिकार प्रमाण पत्र?

यह एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जो मरने वाले व्यक्ति के वारिस को दिया जाता है, अगर मरने वाला व्यक्ति कोई वसीयत छोड़कर ना गया हो।जिस व्यक्ति के नाम उत्तराधिकार प्रमाण पत्र होगा वही मरने वाले व्यक्ति का उत्तराधिकारी होगा ।

यह भी पढ़ें: SBI Bank - साइबर धोखाधड़ी होने पर एसबीआई बैंक देगा आपको सहारा, लेकर आ रहा है ये प्लान

Tags

Share this story