Post Office की इस “Scheme” से 10 साल में आपका पैसा डबल, विस्तार से पढ़े खबर

 
Post Office की इस “Scheme” से 10 साल में आपका पैसा डबल, विस्तार से पढ़े खबर

भारत के Post Office हर बार कुछ ऐसी स्कीम निकालते हैं, की आम जनता अपने आप खींची चली आती है। डाक घर पर भारत की आम जनता का अटूट विश्वास भी इसलिए हैं की पोस्ट ऑफिस की तरफ से उनके साथ कभी धोखा धड़ी नहीं हुई हैं।अब अगर आप भी बिना किसी नुकसान के मुनाफे वाली कोई स्कीम की तलाश कर रहे है, तो यह स्कीम आपके लिए ही है।

आपने आने वाले दिनों में निवेश करने का मन बनाया हैं, तो आप पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स में कर सकते हैं। अगर बैंक डिफॉल्ट (Bank Default) होता है, तो आपको 5 लाख रुपये की ही धन राशि वापस मिल जाएगी।इसके अलावा पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स में आप कम से कम राशि से निवेश शुरू कर सकते हैं।डाकघर की स्मॉल सेविंग स्कीम्स में किसान विकास पत्र भी शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now

किसान विकास पत्र काब्याज दर ?

डाक घर की योजना में किसान विकास पत्र में इस समय का सालाना ब्याज 6.9 प्रतिशत की दर पर मौजूद है। यह ब्याज दर 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए थे। इस स्मॉल सेविंग्स स्कीम (small savings scheme) में निवेश की गई धन राशि 10 साल और 4 महीने में डबल हो जाएगी।

Post Office की इस “Scheme” से 10 साल में आपका पैसा डबल, विस्तार से पढ़े खबर
Pixabay

किसान विकास पत्र में निवेश धन राशि ?

किसान विकास पत्र में आप न्यूनतम एक हज़ार रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस योजना में आपको 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा। निवेश की कोई अधिकतम सीमा यहां मौजूद नहीं हैं।

किसका खुल सकता हैं अकाउंट ?

इस Small Saving Scheme में एक वयस्क या तीन वयस्क तक साथ मिलकर आप अपना ज्वॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं। इसके अलावा इस Scheme में नाबालिग और मानसिक रूप से कमजोर लोगों की ओर से उनके अभिभावक भी खाता खोल सकते हैं।

कब बंद कर सकते हैं अकाउंट ?

किसान विकास पत्र स्कीम में अकाउंट को आप तब बंद कर सकते हैं। जब इसमें सिंगल अकाउंट होल्डर की मृत्यु या ज्वॉइंट अकाउंट में सभी खाताधारकों की मृत्यु हो जाए इस परिस्थिति में अकाउंट बंद किया जा सकता हैं।इसके अलावा जमा की तारीख से 2 साल और 6 महीने बाद खाता बंद किया जा सकता हैं। न्यायालय के आदेश पर भी बंद हो सकता हैं।

यह भी पढ़े: Saving Scheme: रोजाना 150 रुपए का निवेश करके आप कैसे पा सकते हैं 20 लाख का फायदा, जानिए

यह ही देखें:

https://youtu.be/P6qSg0FF74E

Tags

Share this story