ऑनलाइन पढ़ाई कर Ayman Jamal ने किया कमाल, पहले अटेंप्ट में निकाली UPSC की परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी तो आज के समय में कई लोग कर रहे हैं. लेकिन जब कुछ कर गुजरने का जुनून और सपना आपकी नींद उड़ा दें तो समझिए आपको कुछ बड़ा हासिल होने वाला है. ऐसी ही एक कहानी है कि ऐमन जमाल (IPS Ayman Jamal) की. जिन्होंने आईपीएस बनने की ठानी तो उसे मात्र ढाई साल में और पहले ही पूरा के दिखाया है. आइए बताते हैं कि उनकी इस सफलता का मूलमंत्र क्या है...
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वालीं ऐमन जमाल ने कमाल कर माता-पिता सहित सभी का नाम रोशन किया है. ऐमन ने बताया कि साल 2018 में उनका चयन ऑर्डिनेंस क्लोदिंग फैक्ट्री शाहजहांपुर में सहायक श्रम आयुक्त के पद पर हो गया था. फिर नौकरी करते ही BPSC (BIHAR PUBLIC SERVICE COMMISSION) के पद पर चयमित हो गई थी. जबकि यहां उन्होंने नौकरी नहीं की. क्योंकि उनका सपना IPS (INDIAN PULICE SERVICE) बनने का था.
फिर आईपीएस बनने का यह सपना उन्हें दिल्ली लेकर गया. वहां उन्होंने रेजिडेंशियल कोचिंग में अपना एडमिशन कराया. इसके बाद उन्होंने साल 2019 में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC ) की परीक्षा दी. जिसमें उन्हें 499 वीं रैंक प्राप्त हुई. ऐमन का कहना है कि उन्होंने ढाई साल तक कठिन मेहनत के बाद ये सफलता हासिल की है.
ये है सफलता का मूलमंत्र
ऐमन का कहना है कि सफलता कभी भी जल्दबाजी या शॉर्टकट रास्ते पर चलकर नहीं मिलती है. उन्होंने कहा कि सफलता सही योजना उचित धैर्य और सही मार्गदर्शन से पाई जाती है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए प्री एग्जाम को पास करने के लिए समसामयिक घटनाओं पर मज़बूत पकड़ होनी बेहद ज़रूरी है क्योंकि प्री एग्जाम ज्यादातर समसामयिक घटनाओं पर ही आधारित सवाल पूछे जाते हैं.
ऐमन ने बताया है कि उन्होंने ज्यादातर पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से की है. आपको बता दें कि उनकी इस कामयाबी के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे गोरखनाथ मंदिर में मुलाकात कर उन्हें बधाई दी थी. साथ ही उन्होंने कहा था कि ऐमन जमाल मुस्लिम महिलाओं के लिए आज रोल मॉडल बनकर उभरी हैं.
आपको बता दें कि आईपीएस ऐमन जमाल (IPS Ayman Jamal) का जन्म गोरखपुर (Gorakhpur) में हुआ था. इनके पिता का नाम हसन जमाल है, जो कि एक बिजनेसमैन हैं. उनकी मां अफरोज बानो प्राइमरी स्कूल में अध्यापिका हैं. ऐमन जमाल बताती हैं कि मां ने सेंट एंड्रयूज कॉलेज से जंतु विज्ञान में ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है.
ये भी देखें: Akshay Kumar's Struggle Story: बावर्ची से कैसे बने बॉलीवुड के खिलाड़ी?
ये भी पढ़ें: AIMA ने MAT 2021 का शेड्यूल किया जारी, ऐसे करें आवेदन