Sarkari Naukri 2021: कॉन्स्टेबल के 1,334 पदों पर निकली भर्तियां, फटाफट करें आवेदन
Sarkari Naukri 2021: पुलिस में नौकरी कर देश की सेवा करने की इच्छा रखने वालों के लिए कई पदों पर वैकेंसी निकली है. हिमाचल प्रदेश पुलिस (Himachal Pradesh Police) ने कॉन्स्टेबल के 1,334 पदों पर भर्तियां निकाली हैं, इसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 31 अक्टूबर तक का समय है. वही एप्लीकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही है.
हिमाचल प्रदेश पुलिस डिपार्टमेंट (Himachal Pradesh Police Recruitment Department) ने रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए राज्य पुलिस विभाग में 1,334 कॉन्स्टेबल (Constable) पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए 1334 पदों में से 1243 वैकेंसी कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी के लिए हैं, जबकि 91 पद कॉन्स्टेबल ड्राइवर (Male) के लिए जगह रखी गई हैं.
आपको बता दें कि उम्मीदवारों का चयन कई चरणों से गुजरने के बाद किया जाएगा. इनमें फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, लिखित परीक्षा, स्क्रूटनी ऑफ डॉक्यूमेंट्स और अवार्ड ऑफ मार्क्स फॉर सर्टिफिकेट्स, मेडिकल टेस्ट, कैरेक्टर और एंटीसिडेंट वेरिफिकेशन शामिल हैं.
जल्द ही ऐसे करें आवेदन
अगर आप आवेदन करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाना होगा. फिर आप Recruitment पर जाएं. जिसमें Online Application HP Police Constable Male/Female Online Form 2021 के लिंक पर क्लिक कर के यहां पर अपनी सारी जानकारी दें. फिर रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरकर डबमिट कर दें.
ये भी पढ़ें: 11 बैंकों में क्लर्क के पद पर निकली 7,858 भर्तियां, फटाफट कर लें अप्लाई