Sarkari Naukri 2021: DU में जूनियर असिस्टेंट, लाइब्रेरियन समेत कई पदों पर निकली भर्तियां, 56,100 रुपये महीने तक है सैलरी

 
Sarkari Naukri 2021: DU में जूनियर असिस्टेंट, लाइब्रेरियन समेत कई पदों पर निकली भर्तियां, 56,100 रुपये महीने तक है सैलरी

Sarkari Naukri 2021: दिल्ली वासियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का आज एक सुनहरा अवसर आया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में जूनियर असिस्टेंट, लाइब्रेरियन और कंप्यूटर लैब अटेंडेंट समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली गई है. डीयू ने कुल 11 पदों पर वैकेंसी बाहर की है. जिसके लिए 18,000 रुपये से लेकर 56,100 रुपये तक महीने की सैलरी रखी गई है. हालांंकि ये सैलरी पद के हिसाब पर निर्भर रहेगी.

दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध भारती कॉलेज (Bharti College DU) ने ये नॉन-टीचिंग पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. जारी किए गए नोटिफिकेशन से पता चला है कि इसके लिए आवेदन शुरू कर दिए गए है. जिसके लिए आपको भारती कॉलेज की वेबसाइट पर जाना होगा.

इन पदों के लिए केंद्र सरकार के सातवें वेतन आयोग के अनुसार लोगों को सैलरी (7th Pay Commission Salary) दी जाएगी. शुरुआती पे-स्केल 18,000 रुपये प्रति माह से लेकर शुरू होकर 56,100 रुपये प्रति माह तक का है. इलके अलावा अधिकतम पे-स्केल 56,900 रुपये प्रति माह से लेकर 1.77 लाख रुपये प्रति माह तक है. इतना ही नहीं अगर आप इसके लिए सिलेक्ट हो जाते हैं तो आपको सभी भत्तों का फायदा भी मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now
पोस्ट पद की संख्या
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर 01
लाइब्रेरियन 01
डायरेक्टर, फिजिकल एजुकेशन 01
OMSP (इंस्ट्रक्टर) 01
जूनियर असिस्टेंट 03
तबला सहयोगी 01
कंप्यूटर लैब अटेंडेंट 01
लाइब्रेरी अटेंडेंट 02
कुल पदों की संख्या 11

दिल्ली यूनिवर्सिटी भारती कॉलेज नॉन टीचिंग वैकेंसी 2021 के लिए आप bharaticollege.du.ac.in पर आवेदन कर सकते है. एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक भारती कॉलेज की वेबसाइट पर जारी किया गया है. फॉर्म का डायरेक्ट लिंक इस खबर में भी आगे दिया गया है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 नवंबर 2021 है. जेनरल, ओबीसी और आर्थिक कमजोर वर्ग यानी EWS को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी व एसटी वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपये है.

ये भी पढ़ें: JEE Advanced AAT 2021 के परिणाम हुए घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट

Tags

Share this story