Sarkari Naukri 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कई पदों पर निकाली भर्तियां, फटाफट करें आवेदन
Sarkari Naukri 2021: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आज यानि मंगलवार को एक सुनहरा मौका लेकर आई है. एसबीआई (SBI SCO Recruitment 2021) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर किया है. जिसमें कई पदों के लिए 606 भर्तियां निकाली गई हैं. इसके लिए अगर आप आवेदन करने की सोच रहे हैं तो देर न करें क्योंकि आज यानि 28 सितंबर से ही इसके लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक मैनेजर मार्केटिंग (Manager Marketing) पद के लिए परीक्षा का आयोजन 15 नवंबर 2021 को किया जाएगा जिसके एडमिट कार्ड 3 नवंबर 2021 को जारी किए जाएंगे. इन पदों पर आवेदन करने से पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. क्योंकि इससे संबंधित अन्य जानकारी भी आपको वहीं पर मिलेगी.
नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 606 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जिसमें रिलेशनशिप मैनेजर के लिए 314 सीटें, रिलेशनशिप मैनेजर टीम लीड के लिए 20 सीटें, कस्टमर रिलेशन एक्सक्यूटिव के लिए 217 सीटें, इन्वेस्टमेंट ऑफिसर के लिए 12 सीटें, सेंट्रल रिसर्च टीम के लिए 2 सीटें, मैंने जो मार्केटिंग के लिए 12 सीटें और डिप्टी मैनेजर मार्केटिंग के लिए 26 सीटें रखी गई हैं.
ऐसे करें फटाफट आवेदन
अगर आप इस स्टेट बैंक ऑफ के पद के लिए आववेद करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसेे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा. फिर होम पेज पर दिए Latest Announcements लिंक पर जाकर क्लिक करना होगा. इसके बाद RECRUITMENT OF SPECIALIST CADRE OFFICERS ON REGULAR/CONTRACT BASIS के लिंक पर क्लिक करें. फिर यहां पर मांगी गई सारी जानकारी भर दें. इस तरह से आप आवेदन की प्रकिया पूरी कर सकते हैं.
ये भी देखें:
ये भी पढ़ें: परीक्षार्थियों ने लगाई अकल, Bluetooth वाली चप्पल में रखकर ले गए नकल, पांच गिरफ्तार