SSC GD Constable 2021: जीडी कॉन्स्टेबल का फॉर्म भरने से पहले जान लें यह जरुरी जानकारी, नहीं तो हो सकती है परेशानी
SSC GD Constable 2021: भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा करने का सपना देखने वाले पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के पास सुनहरा अवसर है. इन दिनों एसएससी (SSC) यानी कर्मचारी चयन भर्ती (Staff Selection Comission) ने जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती का ऐलान किया था. जिसके बाद सेना में जवान बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के पास इसे साकार करने का एक रास्ता मिल गया है.
आपको बता दें कि जीडी भर्ती के जरिए अर्द्धसैनिक बलों में 25 हजार से भी ज्यादा संख्या में जवानों की भर्ती की जाएगी. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी कॉन्स्टेबल के आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत भी कर दी है. आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 31 अगस्त निर्धारित है. ऐसे में जो इच्छुक अभ्यर्थी मांगी गई पात्रता को पूरी कर रहे हैं वो 31 अगस्त तक अपनी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.
क्या है शैक्षिक योग्यता से जुड़ी जानकारी
हालाँकि, अभ्यर्थी शैक्षिक योग्यता से जुड़ी जानकारी पर ध्यान दें ताकि आवेदन फॉर्म भरते समय आपसे कोई गलती न हो. दरअसल, स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित की जाने वाली केन्द्रीय सुरक्षा बलों की सिपाही भर्ती में आवेदन करने के लिए छात्रों का दसवीं पास होना जरुरी है. लेकिन, यहाँ अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आपने 1 अगस्त, 2021 तक दसवीं की परीक्षा पूर्ण रूप से पास कर ली हो, वरना आपका आवेदन मान्य नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक कोर्सेज में एडमिशन की तिथि हुई निर्धारित जानें डिटेल्स