WB Results 2021: कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट की तारीखें घोषित, यहाँ देखें संबंधित जानकारी

 
WB Results 2021: कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट की तारीखें घोषित, यहाँ देखें संबंधित जानकारी

WB Results 2021: पश्चिम बंगाल में कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट आया है. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) कक्षा 10वीं का रिजल्ट 20 जुलाई, 2021 को जारी करेगा. वही पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद,(WBCHSE) 12वीं का परिणाम 22 जुलाई, 2021 को घोषित किया जाएगा.

राज्य के स्कूलों में पढ़ रहे दसवीं और बारहवीं के छात्र अपना रिजल्ट और सम्बंधित जानकारी पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों wbbse.wb.gov.in और wbchse.nic.in पर प्राप्त कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल शिक्षा बोर्ड के अधिकारीयों द्वरा कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों (WB Results 2021) की तिथियों की पुष्टि की गई है.

WhatsApp Group Join Now

इससे दो दिन पहले, बोर्ड के अधिकारियों ने बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (WBCHSE) 12वीं के रिजल्ट की तिथि आधिकारिक की थी और आज, बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षा परिषद (WBBSE) 10वीं के परिणाम की तारीख की पुष्टि कर दी है. बता दें कि इस साल माध्यमिक परीक्षाओं के लिए कुल 12 लाख छात्रों ने पंजीकरण किया था. जबकि 12वीं में 10 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

इससे पहले सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा के बाद ही राज्य सरकार ने अपने यहाँ कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 20 जुलाई को सुबह 10 बजे से जारी करेगा. जबकि कक्षा 12वीं का रिजल्ट 22 जुलाई को शाम 4 बजे तक उपलब्ध होगा.

WB कक्षा 10वीं रिजल्ट्स 2021, तिथि और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

छात्र अपना रिजल्ट मोबाइल पर भी पंजीकरण संख्या और मोबाइल नंबर को दर्ज करके देख सकते हैं. अपने फ़ोन में रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र 'माध्यमिक रिजल्ट 2021' जैसे मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. और इसमें खुद को रजिस्टर्ड कर सकते हैं.

Tags

Share this story