Adipurush Release Date: आदि पुरुष की रिलीज डेट बढ़ी आगे, मेकर्स फिल्म में करेंगे कुछ बदलाव

 
Adipurush Release Date: आदि पुरुष की रिलीज डेट बढ़ी आगे, मेकर्स फिल्म में करेंगे कुछ बदलाव

Adipurush Release Date: प्रभास (Prabhas) स्टारर फिल्म आदि पुरुष (Adipurush) का ट्रेलर अक्टूबर में दशहरे के पहले रिलीज किया गया था. लेकिन फिल्म के ग्रैफिक्स और कैरेक्टर को लेकर काफी सवाल उठाए गए और सोशल मीडिया पर इस फिल्म के ग्रह फिक्स को लेकर काफी रोल भी किया गया. अब मेकर्स ने दर्शकों को अच्छा एक्सपीरियंस देने के लिए फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है. अब इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार दर्शकों को थोड़ी देर और करना पड़ेगा.

आदि पुरुष की रिलीज डेट बढ़ी आगे

कुछ दिन पहले यह खबर आई कि 2023 में रिलीज होने वाली फिल्म आदि पुरुष की रिलीज डेट (Adipurush Release Date) को आगे बढ़ा दिया गया है. फिल्म के मेकर्स ने सोमवार सुबह ऑफिशियल फिल्म डालने की अनाउंसमेंट कर दी. डायरेक्टर ओम राउत की तरफ से जारी किए कि स्टेटमेंट में उन्होंने कहा कि फिल्म के विजुअल पर काम करने के लिए मेकर्स को थोड़ा और समय चाहिए. उन्होंने कहा कि दर्शकों को इस फिल्म में कंपलीट विजुअल एक्सपीरियंस देने के लिए हमें फिल्म पर काम करना पड़ेगा और इसी वजह से यह फिल्म अब 16 जून 2023 को रिलीज होगी

WhatsApp Group Join Now

यूपी के डिप्टी सीएम ने क्या कहा था?

इस फिल्म को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि ‌ हिंदू सभ्यता और भारत की संस्कृति में भगवान राम जन-जन में बसे हुए हैं. उनका अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि इन फिल्मों के जरिए हिंदू समाज की भावनाओं पर आक्रमण किया जा रहा है. मैं इसकी घोर निंदा करता हूं. यहीं तक नहीं डिप्टी सीएम ने हनुमान के गेट अप को लेकर भी फिल्म के निर्माण प्रबंधक को डांट लगाई है.

फिल्म के VFX का उड़ा था मजाक

टीजर देखने के बाद यूजर फिल्म के बीएफ एक्स को लेकर भी सोशल मीडिया पर जमकर उसका मजाक बना रहे थे. फिल्म को लेकर लोग कह रहे थे कि यह कार्टून फिल्म लग रही है. एक यूज़र ने तो यहां तक कह दिया कि आदिपुरुष का टीजर देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि ब्रह्मास्त्र ने बीएफ एक्स पर बहुत मेहनत की है. टीजर को देखने के बाद लोग यहां तक कह रहे हैं कि इससे अच्छी तो कार्टून फिल्म है. एक यूजर ने लिखा कि बड़े बजट की कार्टून फिल्म.

ये भी पढ़ें: Vikram Vedha Box Office Day 3: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई

Tags

Share this story