Kangana Ranaut का फूटा गुस्सा, बोलीं-'शिवसेना के दबाव में आकर जावेद अख्तर ने मेरे खिलाफ किया केस'

 
Kangana Ranaut का फूटा गुस्सा, बोलीं-'शिवसेना के दबाव में आकर जावेद अख्तर ने मेरे खिलाफ किया केस'

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मानहानि मामले में आज यानि सोमवार को कोर्ट में पेश हुई थीं. इस दौरान कंगना का गुस्सा फूट गया और उन्होंने कहा कि शिवसेना के दबाव में आकर जावेद (Javed akhtar) ने मेरे खिलाफ ख़िलाफ़ केस फाइल किया था'. आपको बता दें कि आज अंधेरी कोर्ट सुनवाई हुई है और कोर्ट में उनकी अटेंडेंस मार्क की गई, इसके बाद सुनवाई 1 अक्टूबर तक टाली गई. कंगना ने ट्रांसफर ऑफ एप्लिकेशन दायर किया है इस पर सुनवाई 15 नवंबर को होगी.

वहीं सुनवाई होने के बाद कंगना ने Koo के ऑफिशियल हैंडल पर ये पोस्ट डाला था. उन्होंने लिखा है कि 'शिवसेना के दबाव में आकर जावेद (Javed akhtar) ने मेरे खिलाफ ख़िलाफ़ केस फाइल किया था'. इससे पहले, कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने दलील दी कि जब यह मामला बेलेबल (जमानती)है तो कंगना का रोजाना कोर्ट आना क्यों जरूरी है. उन्‍होंने कहा कि कंगना को लग रहा है कि यह कोर्ट पक्षपात कर रहा है, इसलिए वह चाहती है कि मामला किसी अन्य कोर्ट में ट्रांसफर किया जाए.

WhatsApp Group Join Now

वकीने ने कहा-'हमें इस कोर्ट पर भरोसा नहीं'

सिद्दीकी ने कहा कि इस तरह के मामलों में कंगना का कोर्ट में आना जरूरी नहीं है. अब तक गवाहों के बयान को एक्सामीन नहीं किया गया. पुलिस ने बयान नहीं दर्ज किया है. हमारे पास सुप्रीम कोर्ट का रास्ता खुला है. कंगना के खिलाफ सभी मामलों को क्लब कर किसी अन्य कोर्ट में भेजा जाए, हमें इस कोर्ट पर भरोसा नहीं है. सुनवाई के दौरान जावेद अख्तर के वकील जय भारद्वाज कंगना कोर्ट में नहीं आ रही हैं.

फिर उन्‍होंने कहा कि आप चाहें तो सुप्रीम कोर्ट जा सकते है. पिछली सुनवाई के दौरान अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में कंगना को हाज़िर होना था पर वे कोर्ट नही पहुंची थीं. कंगना के वकील ने कोविड लक्षण का कारण बताते हुए कुछ दिनों की छूट देने की याचिका की थी. कोर्ट ने 6 दिनों की राहत देते हुए 20 सितंबर के लिए सुनवाई टाल दी थी.

ये भी पढ़ें: आयकर विभाग की तालाशी के बाद Sonu Sood ने किया ट्वीट, बोले-‘पिछले 4 दिनों से मेहमानों को कर रहा था अटेंड ‘

Tags

Share this story