कुदरत के कहर ने तोड़ी पंजाबी सिंगर 'सैन ब्रदर्स' की जोड़ी, करेरी नदी से मनमीत सिंह का शव बरामद

 
कुदरत के कहर ने तोड़ी पंजाबी सिंगर 'सैन ब्रदर्स' की जोड़ी, करेरी नदी से मनमीत सिंह का शव बरामद

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आई बाढ़ ने गायिकी के लिए मशहूर सैन ब्रदर्स (San Brother's)की जोड़ी को तोड़ दिया है. बादल फटने के बाद से लापता हुए सूफी गायक मनमीत सिंह (Manmeet Singh) का शव कांगड़ा जिले की करेरी नदी में मिला है. कुदरत के इस कहर ने मनमीत सिंह और उनके भाई किरनपाल सिंह की जो़ड़ी को हमेशा के लिए अलग-अलग कर दिया है. इस खबर से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है.

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मनमीत सिंह (31) अपने छोटे भाई किरनपाल सिंह सहित पांच लोगों के साथ घूमने गए थे. फिर अचनाक वहां बादल फाटने की घटना के बाद से मनमीत सिंह लापता हो गए. इसके बाद 28 घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद उनके शव को करेरी नदी से देर रात बरामद किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं मनमीत के शव का पोस्टमॉर्टम हो गया है. उनका शव अमृतसर साढ़े चार पांच बजे तक पहुंच जाएगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने मनमीत सिंह का शव मिलने की पुष्टि कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आपको बता दें 10-11 जुलाई की रात साढ़े 11 बजे मनमीत सिंह और किरनपालसिंह अपने चार दोस्त अभय, हैरी, सूरज और रणवीर सिंह के साथ कार से हिमाचल के धर्मशाला में घूमने के लिए गए थे. सोमवार सुबह धर्मशाला में अचनाक से बादल फट गए, जिससे बाढ़ आ गई. तभी मनमीत सिंह का पैर फिसल गया और वह पानी के बहाव में बह गया. फिर अगले दिन देर रात उनका शव करेरी नदी से बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें: द्वारकाधीश मंदिर के झंडे पर गिरी आकाशीय बिजली, लोग बोले-भगवान ने बचा लिया

Tags

Share this story