Salman khan घोड़े को चारा खिलाते-खिलाते खुद भी खा गए, जमकर वायरल हो रहा Video

  
Salman khan घोड़े को चारा खिलाते-खिलाते खुद भी खा गए, जमकर वायरल हो रहा Video

बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. वहीं इन दिनों सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमान घोड़े को चारा खिलाते-खिलाते खुद ही चारा खाने लग गए. इस फनी वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर हंस रहे हैं. वहीं यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.

दरअसल, इंस्टेंट बॉलीवुड ने आज अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान मुंबई के पनवेल स्थित फार्म हाउस पर घोड़े के साथ नजर आ रहे हैं. फिर वह घोड़े को चारा खिलाते-खिलाते खुद भी चारे की पत्तियां खाने लगते हैं. इसके बाद वह फिर वह चारा घोड़े को खिलाने लगते हैं. इस वीडियो को शेयर कर लिखा है कि 'भाईजान अपने फॉर्म पर'.

लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों की ताज़ा अपडेट के लिए यहाँ क्लिक करें

यूजर्स जमकर कर रहे हैं कमेंट

इस वी़डियो को अब तक 28,000 से अधिक लोग देख चुके हैं. साथ ही यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. सलमान खान के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ‘कैटरीना की सगाई की खबर सुनने के बाद सलमान खान'. इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा है कि ‘घोडा शॉक सल्लू रॉक'. इस प्रकार के तमाम यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं.

आपको बता दें कि सलमान ने इससे पहले एक अपनी फिल्म राधे का एक वी़डियो शेयर किया था. यह फिल्म उनकी 15 अगस्त को ऑनलाइन रिलीज हुई है. इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा है कि 'एंटरटेनमेंट का कमिटमेंट पूरा करने आ रहा हूं, आपके टीवी स्क्रीन पर. देखो राधे का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर'.

ये भी पढ़ें: जानें सभी स्टार कास्ट की सैलरी, फैमिली और डिटेल्स – नायरा से अखिलेश गोयनका तक

Share this story

Around The Web

अभी अभी