हिंदू महासभा की चेतावनी शाही ईदगाह में करेंगे आरती, रोका तो देशभर में होगा आंदोलन

 
हिंदू महासभा की चेतावनी शाही ईदगाह में करेंगे आरती, रोका तो देशभर में होगा आंदोलन

श्री राम जन्मभूमि की जीत के बाद अब तमाम हिंदू संगठनों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं। संगठनों को बूस्टर डोज देने का काम उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया हैं। कुछ समय पहले ही केशव प्रसाद मौर्य अपने ट्वीट से यह साफ कर चुके हैं की उनकी सरकार अयोध्या की जीत के बाद अब मथुरा में जीत की तैयारी कर रहे हैं। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक रैली को सम्बोधित करते हुए इशारों ही इशारों में बतौर मुख्यमंत्री मथुरा पर अपना स्टैंड यह साफ कर दिया था।

मथुरा को लेकर यूपी के डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के बयान के बाद सुरक्षा व्यवस्था और सख़्त कर दी गई है। वहीं अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि शाही ईदगाह में शुक्रवार को आरती करेंगे। महासभा का कहना है कि यह भगवान कृष्ण का जन्मस्थान है।खबरों के मुताबिक संगठन ने कहा है कि वे शाही ईदगाह में 10 मिनट की आरती करेंगे और अगर उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो देशभर में प्रदर्शन करेंगे। इससे पहले इसी संगठन ने कहा था कि वे मस्जिद के अंदर भगवान कृष्ण की मूर्ति लगा देंगे।

हालांकि बाद में स्थानीय प्रशासन ने अनुमति नहीं दी और प्लान कैंसल कर दिया गया। अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री चौधरी ने कहा कि उन्होंने आरती की इजाज़त लेने के लिए मथुरा के डीएम को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा, ‘पहले हमने 6 दिसंबर को बालगोपाल की मूर्ति को श्री कृष्ण जन्म स्थान पर ले जाकर जलाभिषेक की योजना बनाई थी, लेकिन प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया। अब हमने मांग की है कि हमें 10 मिनट की आरती करने दी जाए।

हिंदू महासभा की चेतावनी शाही ईदगाह में करेंगे आरती, रोका तो देशभर में होगा आंदोलन
Source-News Track

DM ने क्या कहा था?
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार मथुरा पुलिस को इस तरह के कार्यक्रम के बारे में कोई सूचना नहीं मिली थी। वहीं मथुरा के डीएम नवनीत सिंह ने कहा कि उन लोगों को खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो शांति भंग करने की कोशिश करेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा था की “ पिछली सरकारे हिंदू भावनाओं के विपरीत कार्य करती थी, उन्होंने कावड़ यात्रा पर डीजे बजाने पर रोक लगाई थी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी को थानो में मनाने पर रोक लगाई थी, एक सरकार ने तो अयोध्या जी में निर्दोष कारसेवकों पर गोलियाँ चलवा दी थी। सूबे के मुख्यमंत्री ने आगे कहा की हमारी सरकार में अगली कारसेवा हुई तो कारसेवकों पर में गोली नहीं फूल बरसाए जाएँगे।

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़े: JNU से उठी बाबरी ढाँचा बनाने की माँग, योगी के सलाहकार बोले यूपी की तरफ मंडराना भी मत

यह भी देखे:

https://youtu.be/12fqbgX_z6k

Tags

Share this story