Bharat Jodo Yatra: कर्नाटक में 21 दिन का दौर शुरू, बारिश के खलल के बाद शुरू हुई आज की यात्रा

 
Bharat Jodo Yatra: कर्नाटक में 21 दिन का दौर शुरू, बारिश के खलल के बाद शुरू हुई आज की यात्रा

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक पहुंच चुकी है। आज पदयात्रा का 24वां दिन है। बता दें कि सुबह 6.30 में शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा में आज देरी हो गई। यात्रा शनिवार को चामराजनगर जिले के थोंडावाड़ी से सुबह 6.30 बजे शुरू होनी थी लेकिन मूसलाधार बारिश के कारण प्रभावित हो गई। राहुल गांधी ने आज सुबह सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कर्नाटक के चामराजनगर के थोंडावाड़ी गांव से इस यात्रा की शुरुआत की।

https://twitter.com/bharatjodo/status/1576032947693568000?s=20&t=S5HT_bryw7hsw6HmgUzZTA

ये है आज का शेड्यूल

भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह 6:30 बजे थोंडावाड़ी जंक्शन से शुरू हुई। जो कि सुबह 10 बजे कलाले गेट में विश्राम करेगी। इसके बाद यात्रा शाम 4 बजे से शुरू होगी। फिर शाम 7 बजे थांडवपूरा के चिकन्या छत्र में विश्राम करेगी।

https://twitter.com/bharatjodo/status/1576007574612475904?s=20&t=S5HT_bryw7hsw6HmgUzZTA

जयराम रमेश ने किया ट्वीट

वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा का 24वां दिन जो बेगुर से सुबह 6:30 बजे शुरू होना था, बारिश के कारण देरी हो गई है। 15 दिनों के अंतराल के बाद बारिश हुई और इससे किसानों को फायदा होगा. यह है प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से यात्रा किस लिए है! राहुल गांधी अपने मार्च के दौरान राज्य में 511 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 21 दिन बिताएंगे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Jairam_Ramesh/status/1576019506094567425?s=20&t=S5HT_bryw7hsw6HmgUzZTA

Bharat Jodo Yatra पर बोले प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि अगर यात्रा बीजेपी के दखल वाले राज्यों से होकर गुजरती तो शायद इसका ज्यादा असर होता। उन्होंने कहा, ‘यात्रा का रूट उन राज्यों से होकर जा रहा है जहां ज्यादातर बीजेपी आज की तारीख में बड़ी ताकत है ही नहीं। ऐसे में एंटी बीजेपी के स्पेस में बढ़ोत्तरी कहां होगी? मुझे लगता है कि जहां वे बीजेपी को चुनौती देना चाहते हैं, उन राज्यों से यात्रा के गुजरने का प्रयास होना चाहिए था। हालांकि इसके पीछे कांग्रेस की कोई सोच होगी और वहां तो मुझसे बहुत बेहतर सोच वाले लोग हैं, तो वे जो कर रहे हैं देखते हैं उसका क्या असर होता है।’

ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra के दौरान राहुल ने बोला हमला, कहा-लोगों को आपस में लड़ाना चाहते हैं मोदी-आरएसएस

Tags

Share this story