बिहार: युवक के खाते में पांच लाख और अब बच्चों के खाते में आए 900 करोड़ रुपया, युवक को लगा मोदी जी ने भेजे हैं

 
बिहार: युवक के खाते में पांच लाख और अब बच्चों के खाते में आए 900 करोड़ रुपया, युवक को लगा मोदी जी ने भेजे हैं

हाल के दिनों में ही बिहार के खगरिया जिले में एक युवक को किसी अनजान खाते से पांच लाख रूपए जमा हो गए हैं। और अब कटिहार में दो बैंक खातों में 960 करोड़ की राशि आ गई है।

बिहार में स्कूल के बच्चों को सरकार के द्वारा पोशाक की राशि मिल रही है। इसी क्रम में बिहार के कटिहार जिले के दो बच्चे जब बैंक अपने पोशाक की राशि निकालने पहुंचे तो उनके खाते की रकम देखकर बैंक अधिकारी के होश ही उड़ गए।

आजमनगर थाना क्षेत्र की बघौरा पंचायत स्थित पस्तिया गांव के दो बच्चे गुरुचंद्र विश्वास और असित कुमार के खातों में तो करोड़ों रुपए जमा हैं। दोनों खातों से भुगतान पर रोक लग गई हैं। और मामले के लिए जांच बैठा दिया गया है।

मोदी ने पैसे भेजें

खगड़िया का मामला बड़ा ही दिलचस्प है। खगरिया के रंजीत दास के खाते में अचानक साढ़े पांच लाख रुपये आ गए। खाते में रुपये आने के बाद उन्हें लगा कि पीएम मोदी ने उसके खाते में ये रुपये भेजे हैं। बस रंजीत दास उस राशि को खर्च करने लगे।

WhatsApp Group Join Now

बैंक की ओर से रंजीत दास को रुपये वापस करने के संदर्भ में कई नोटिस भी भेजे गए, लेकिन रंजीत दास पैसे वापस करने से साफ मना कर दिया। क्योंकि उन्हें पक्का यकीन था कि यह पैसे मोदी ने ही भेजे हैं। अब बैंक की ओर से रंजीत दास के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने रंजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें: Bihar: मूर्तिकार ने बनाई ‘Modi Gullak’ सुर्खियों में छाई , जानें कहां से आया ये आइडिया

Tags

Share this story