'Bipin Rawat ने मुझसे मांगा था पानी पर नहीं दे सका', इस शख्स ने बताया पूरा हाल

 
'Bipin Rawat ने मुझसे मांगा था पानी पर नहीं दे सका', इस शख्स ने बताया पूरा हाल

तमिलनाडू के कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रेश हो जाने वाली घटना ने पूरे देश को रुला दिया है. क्योंकि इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat) और उनकी पत्नी समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक जवान आईसीयू में भर्ती है. वहीं इस हादसे के बाद बिपिन रावत से एक बचाव दल के शख्स ने बात की थी. इस शख्स ने अपनी आंखों देखा सारा हाल बताया है जिसे सुनकर किसी का भी मन परेशान हो जाएगा.

न्यूज9लाइव डॉट कॉम से मिली जानकारी के मुताबिक कुन्नूर के इंदिरानगर के रहने वाले शिवकुमार ने वो शख्स जिन्होंने अपनी आंखों देखी इस घटना के बारे में बताया है. शिवकुमार (Sivakumar) एक कंस्ट्रक्शन वर्कर हैं. उन्होंने बताया है कि मैंने पहाड़ियों में मलबा दिखने के बाद जनरल रावत को जीवित देखा था, वो (बिपिन रावत) मेरे रिश्तेदारों को दुर्घटनास्थल से 60 मीटर दूर मिले. उन्हें आश्वस्त करने के लिए, मैंने उनसे कहा कि हम बचाव दल से हैं, चिंता ना करें, आप ठीक हो जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

फिर आगे वह बताते हैं कि वो मेरी तरफ देख रहे थे. मैं जो कुछ भी मैं बोल रहा था, वह उसे सुन पा रहे थे.’ इसके बाद जब हम उन्हें दुर्घटनास्थल से दूसरी जगह ले जा रहे थे, तब मुझे नहीं पता था कि वो सीडीएस बिपिन रावत हैं. फिर शिवकुमार ने बताया उन्होंने मुझसे कहा कि 'थोड़ा पानी मिलेगा प्लीज'. मैं उस समय पानी नहीं ला सका क्योंकि मुझे इसे लेने के लिए लगभग सौ मीटर पीछे जाना पड़ता. क्योंकि उस समय उन्हें अस्पताल ले जाना सबसे जरूरी था.’

'जल गया था बिपिन रावत का 60 फीसदी शरीर'

इस दौरान शिवकुमार ने बताया कि बिपिन रावत का शरीर 60 फीसदी जल गया था, सबसे अधिक शरीर का निचला हिस्सा जला था. चेहरे पर मामूली चोट के निशान थे. उन्होंने मेरी तरफ देखा और मेरी बात सुनी. हमने पुलिस और एंबुलेंस को अलर्ट कर दिया था और वे जल्दी पहुंच गए.’ वे सभी घायलों को कंबल से ढककर ले गए क्योंकि हमारे पास शुरू में स्ट्रेचर नहीं थे. लगभग तीन घंटे बाद सेना के एक उच्च अधिकारी ने शिवकुमार के कंधों को थपथपाया और उन्हें धन्यवाद दिया.

गम में डुबा देश, CDS बिपिन रावत की अंतिम विदाई

https://youtu.be/_FqQ83To4UM

ये भी पढ़ें: संसद के पटल पर बिपिन रावत समेत सभी शहीदों को राजनाथ सिंह की भावुक श्रद्धांजलि, बताया घायल जवान का हाल

Tags

Share this story