BJP Leaders: PM Modi से लेकर CM Yogi तक, कितने पढ़े-लिखे हैं BJP के ये 'महारथी'
BJP Leaders: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह क्या आप सभी जानते हैं कि भाजपा के यह दिग्गज कितना पढ़े-लिखे है ? अगर नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहें है की कौन नेता कितना पढ़ा-लिखा हैं, क्युंकि राजनीति माहौल से हटकर आज हम नज़र डालेंगे उन सभी के पुराने समय पर जिसमें आपको बहुत सी चीज़ों के बारें में जानने को मिलेगा।
कितने पढ़े-लिखे पीएम नरेंद्र मोदी ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया भर में जाने जाते हैं। इस बात में तो कोई शक नहीं कि उनके सत्ता में आने के बाद भारत के संबंध अंतराष्ट्रीय स्तर काफी मजबूत हो चुके हैं। आपको बता दें कि साल 1967 में नरेंद्र मोदी ने हाईस्कूल की परीक्षा गुजरात बोर्ड से पूरी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होनें साल 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी बीए की डिग्री की थी. वहीं आपको बता दें कि पीएम ने गुजरात विश्वविद्यालय से एम ए भी की है।
राजनीति में आने से पहले क्या करते थे अमित शाह?
आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि राजनीति में आने से पहले अमित शाह अपने पिता का बिजनेस संभालते थे। जी हां उस समय उनके परिवार का प्लास्टिक के पाइप का बिजनेस हुआ करता था। वहीं बात करें उनकी पढ़ाई-लिखाई को लेकर तो अमित शाह ने शुरुआती पढ़ाई तो मेहसाणा से की लेकिन बाद में उन्होनें अहमदाबाद जाकर बॉयोकेमिस्ट्री में बीएससी की। आपको बता दें कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी की मुलाकात साल 1982 में सबसे पहले कॉलेज के दिनों में हुई थी।
कितने पढ़े-लिखे सीएम योगी ?
अब बात करेंगें सीएम योगी के बारे में नहीं बल्कि अजय सिंह बिष्ट के बारे में, जी हां यह सीएम का सन्यासी बनने से पहले का नाम है। सीएम योगी ने साल 1987 में दसवीं की परीक्षा पास की। बाद में यानि 2 साल बाद उन्होनें ऋषिकेश के श्री भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। आपको बता दें कि साल 1992 में सीएम योगी ने गणित में बीएससी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी। जिस दौरान वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी जुड़े थे। वहीं बात करें उनके सन्यासी जीवन को लेकर तो सीएम योगी ने 1994 में पूर्ण संन्यासी बन गए थे।
देश के रक्षा मंत्री से पहले यूपी के सीएम रह चुके हैं राजनाथ सिंह
मुलायम सिंह के सत्ता में आने से पहले राजनाथ सिंह ने बतौर यूपी के मुख्यमंत्री राज्य का काम-काज संभाला, वह साल 2000 से 2002 तक यूपी के मुख्यमंत्री थे। आपको बता दें कि उन्होनें भौतिकि विज्ञान में एमएससी किया है। तो यह था भाजपा के दिग्गजों का पुराना एवं शुरुआती सफर। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। वहीं आपको हमारा यह लेख इनफोर्मेटिव भी लगा हो इसे अपने दोस्त एवं रिश्तेदारों के साथ शेयर करना न भूलें।
यह भी पढ़े : CAA Riots- CM Arvind Kejriwal ने दो साल बाद अंकित शर्मा के भाई को दी नौकरी
यह भी देखें : PM Modi से लेकर CM Yogi तक, कितने पढ़े-लिखे हैं BJP के ये 'महारथी'