कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटों में 3.26 लाख से अधिक मिले केस, उत्तर भारत में बढ़ता संक्रमण

 
कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटों में 3.26 लाख से अधिक मिले केस, उत्तर भारत में बढ़ता संक्रमण

देश में कोरोना के मरीज लगातार घट रहे हैं. हालांकि अब संक्रमण का ज्यादा फैलाव साउथ के राज्यों में दिखाई दे रहा है. देश के उत्तरी और मध्य इलाके में केस कम हो रहे हैं. शुक्रवार को देशभर में 3.26 लाख नए केस आए वहीं इनमें सबसे ज्यादा कर्नाटक में 41,779, महाराष्ट्र में 39,923, केरल में 34,694 और तमिलनाडु में 31,892 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. पांचवें नंबर पर बंगाल रहा, जहां एक दिन में अब तक के रिकॉर्ड 20,846 केस मिले.

24 घंटे में देश में करीब 3.26 लाख मरीज मिले

बीते 24 घंटे में देश में 3 लाख 26 हजार 014 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, जबकि 3 लाख 52 हजार 850 ठीक हो गए और 3,876 मरीजों की मौत हो गई. इस महीने ऐसा चौथी बार हुआ जब नए मरीजों से ज्यादा ठीक हुए हैं. कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 9 मई को 37.41 लाख थी, जो अब घटकर 36 लाख हो गई है. देश में ठीक हो चुके कोरोना मरीजों की संख्या 2.04 करोड़ से ज्यादा हो गई है.

WhatsApp Group Join Now

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 3.26 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 3,876
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 3,52,850
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.43 करोड़
अब तक ठीक हुए: 2.04 करोड़
अब तक कुल मौतें: 2.66 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 36 लाख

ये भी पढ़ें: हैदराबाद में लगा Sputnik V वैक्सीन का पहला टीका, दो डोज लेेने पर देने होंगे इतने रुपये

Tags

Share this story