Delhi हुई अनलॉक! स्कूल-कॉलेज और जिम को लेकर सरकार ने कही ये बात, जानिए
Delhi Reopen: कोरोना महामारी के घटते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है. दिल्ली आपदा प्रबंधन (DDMA) द्वारा आज की गई बैठक में फैसला लिया गया है, कि दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल, सरकारी व निजी ऑफिस और रेस्टोरेंट इत्यादि 100 फीसदी के साथ खोले जाएंगे.
कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद दिल्ली में जिम खोलने को लेकर भी सहमति दी गई है. DDMA (दिल्ली आपदा प्रबंधन) की बैठक में दिल्ली में Night curfew जारी रखने का फ़ैसला लिया गया है. हालंकि पहले Night Cufew का समय रात्रि 10 बजे से सुबह के 5 बजे तक था, अब इसे बदलकर रात्रि के 11 बजे से सुबह के 5 बजे तक कर दिया गया है.
जबकि 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल और कॉलेज आदि 7 फरवरी से खोले जाएंगे. इसके बाद अगले हफ्ते से 8वीं तक के स्कूल भी खोल दिए जाएंगे. दिल्ली आपदा प्रबन्धन द्वारा यह भी फैसला लिया गया है कि यदि कार में एक ही व्यक्ति बैठा है तो उसका मास्क लगाना अनिवार्य नहीं होगा.
दिल्ली आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के अनुसार, जब कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई थी. तब सख़्त नियम बनाए गए थे, किंतु अब कोरोना के मामलों में गिरावट हो रही है, इसलिए नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं और आमजन को छूट भी दी जा रही है.
इससे पहले दिल्ली में जिम एसोसिएशन द्वारा जिम खोलने की भी मांग की गई थी. जिसपर अब फैसला ले लिया गया है. क्योंकि दिल्ली में संक्रमण की दर काफी कम हो गई है, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने निम्न महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं.