PM Modi के जन्मदिन पर बांटी जाएंगी सोने की अंगूठियां, जानिए किस राज्य का है प्लान और किसे मिलेगी रिंग
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल जन्मदिन है जिसको लेकर पूरे देश में धूम मची हुई है. वहीं अब पीएम के जन्मदिन के अवसर पर एक राज्य ने सोने की अंगूठियां बांटने का ऐलान कर दिया है, लेकिन साथ में यह भी बताया है कि ये अंगूठियां केवल उन बच्चों को ही दी जाएंगी जो कल के दिन अस्पताल में पैदा होंगे.
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु यूनिट ने इस बात की घोषाणा की है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक अंगूठी बांटने का कार्यक्रम कल किया जाएगा. हर एक अंगूठी करीब 2 ग्राम सोने की होगी, जिसकी कीमत 5000 रुपये के आसपास आएगी.
भाजपा की इस यूनिट का कहना है कि हम इसके जरिए प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पैदा होने वालों का स्वागत करना चाहते हैं. बीजेपी की लोकल यूनिट का अनुमान है कि इस अस्पताल में 17 सितंबर को 10-15 बच्चों का जन्म होने की उम्मीद है.
720 किलो बांटी जाएगी मछली
इसके अलावा दक्षिणी राज्य पीएम के जन्मदिन पर 720 किलो मछली बांटने के लिए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के निर्वाचन क्षेत्र को चुना गया है. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) योजना का मकसद मछली की खपत को प्रोत्साहित करना है, इसलिए, हम यह कदम उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: संघर्षों भरा रहा है मोदी का बचपन, 5 प्वाइंट में जानें चायवाले से पीएम बनने तक का सफर