Himachal Assembly Elections 2022: गगरेट सीट पर रहा है सत्ता परिवर्तन का दौर, जानिए बीजेपी और कांग्रेस के समीकरण

 
Himachal Assembly Elections 2022: गगरेट सीट पर रहा है सत्ता परिवर्तन का दौर, जानिए बीजेपी और कांग्रेस के समीकरण

Himachal Assembly Elections 2022: हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच जोरदार टक्कर चल रही है, जिसको लेकर दोनों पार्टियां अपना-अपना परचम लहराने की पूरी कोशिश कर रही हैं. वहीं अब प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटों में से एक गगरेट सीट (Gagret Assembly Seat) जहां पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. तो चलिए बताते हैं कि यहां पर पहले क्या समीकरण रहे थे...

गगरेट विधानसभा सीट पर मौजूदा समय पर भाजपा का कब्जा है यानि कि वर्तमान में वहां भाजपा के विधायक राजेश ठाकुर (MLA Rajesh Thakhur) अपनी धाक जमाए हुए हैं. वहीं इस सीट पर पहले के आंकड़ों पर प्रकाश डालें तो यहां पर लगभग हर पांच साल सत्ता परिवर्तन देखने को मिलता है. हालांकि क्या इस बार यह इतिहास टूटता है या नहीं ये तो वक्त और जनता के वोट ही बताएंगे.

WhatsApp Group Join Now

सत्ता परिवर्तन का रहा है दौर

वहीं अगर हम पीछे कए आंकड़ों पर एक बार निगाह डालें तो शायद पिक्चर थोड़ी सी क्लीयर हो सके. साल 2003 में हिमाचल में कांग्रेस का परचम लहराया औऱ कुलदीप कुमार की जीत हुई और वह विधायक बने. फिर साल 2007 भाजपा से बलवीर सिंह ने जीत हासिल की विधायक बने. इसके बाद साल 2012 में कांग्रेस से विधायक राकेश कालिया को विजय प्राप्त हुई.

फिर साल 2017 की बात आती हैं जिसमें बीजेपी के राजेश ठाकुर ने कांग्रेस के राकेश कालिया को 9320 वोटों से हराकर जीत हासिल की, जो कि वर्तमान के विधायक भी है. इसलिए इस क्रम को क्या भाजपा तोड़ पाएगी क्य़ा फिर से कांग्रेस अपना झंडा लहाएगी. हालांकि वहां की पब्लिक इस पर अपनी मत देकर अपने क्षेत्र के नेता को चुनेगी.

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने छह सीटों पर लगा रखी है ब्रेक, जानिए क्या है रणनीति

Tags

Share this story