पीएम मोदी के साथ हमेशा साथ रहने वाली इस महिला को कितना जानते है आप?
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वैश्विक स्तर पर एक बड़े नेता के तौर पर उभर रहे हैं। उनके देश नीति के अलावा विदेश नीति की भी खूब चर्चाएं होती है। इस बात को लेकर उनकी आलोचनाएं भी बहुत होती है कि प्रधानमंत्री देश से ज्यादा वक्त विदेश में बिता रहे हैं। आज हम आपको पीएम मोदी के विदेश दौरे से जुड़ी एक खास जानकारी से रूबरू कराने जा रहे हैं।
आपने उनकी विदेश यात्रा की तस्वीरें खूब देखी होंगी, आपने कभी गौर किया कि उनकी तस्वीर के साथ एक महिला अक्सर देखने को मिल जाती हैं।
आज हम आपको बताते हैं की उस महिला का नरेंद्र मोदी से क्या संबंध है और वह हमेशा उनके साथ विदेश यात्रा में क्यों रहती है?
इस महिला का नाम गुरदीप कौर चावला है। जो एक अनुवादक है। इनका काम पीएम मोदी के भाषण और बातचीत को अनुवाद करना होता है। गौरतलब है कि पीएम मोदी विदेश में भी हिंदी को प्रमोट करते हैं, ऐसे में वहां के शीर्ष नेताओं को पीएम मोदी की बात समझाने के लिए इन्हे रखा गया है।
गुरदीप चावला को सभी भाषा का बेहतर ज्ञान है। जिसकी वजह से ये एक अच्छी ट्रांसलेशर के रूप में जाना जाता है। मूलत: इंडिया की रहने वाली गुरदीप शादी के बाद अमेरिका चली गई थी। अब फिर से वो इंडिया आ चुकी हैं। जिसकी वजह से उन्हें पीएम मोदी का ट्रांसलेशर के रूप में नियुक्त किया गया है।
साल 1990 में गुरदीप ने बतौर अनुवादक संसद से ही अपना करियर शुरू किया था। वो पीएम मोदी के द्वारा हिंदी में दिये गये भाषणों को विदेशी लीडरों के सामने उनकी भाषा में रखती हैं।