ICMR का दावा: वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद भी Delta Variant करेगा संक्रमित, जानें कारण
कोरोना वायरस (Coronavirus) से भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया इस संकट से जूझ रही है. वहीं आज एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है जो कि किसी को भी चिंता में डाल सकती है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने एक रिसर्च में पाया है कि डेल्टा वेरिएंट इतना खतरनाक है जो कि वैक्सीन के दोनों डो़ज लेने के बाद भी व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है. हालांकि राहत वाली बात यह है कि इससे मृत्यु का जोखिम कम रहता है.
समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) ने जानकारी देते हुए बताया है कि चेन्नई (Chennai) में किए गए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के एक अध्ययन में पाया गया है कि डेल्टा संस्करण (Delta Variant) में टीकाकरण और असंक्रमित दोनों व्यक्तियों को संक्रमित करने की क्षमता है. लेकिन यह पूर्व समूह के बीच मृत्यु दर को कम करता है.
लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों की ताज़ा अपडेट के लिए यहाँ क्लिक करें
वैक्सीन ले चुके व्यक्ति की नहीं हुई मौत: रिपोर्ट
ICMR की रिसर्च वाली रिपोर्ट के अनुसार वैक्सीन ले चुके समूह में किसी की मौत नहीं हुई जबकि तीन वैसे संक्रमितों की मौत हुई जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली थी. इसके अलावा सात ऐसे संक्रमितों की मौत हुई है जिन्होंने वैक्सीन की डोज ली ही नहीं थी.
रिसर्च में पता चला है कि वैक्सीन ले चुके समूह में से 354 लोगों को लिया गया था जिसमें से 241 ने वैक्सीन की सिंगल डोज ही ली थी. लेकिन 113 लोगों ने दोनों डोज लिए थे. वहीं बिना वैक्सीन लगवाने वाले 185 लोगों पर यह अध्ययन किया गया है.
आपको बता दें कि भारत में डेल्टा वेरिएंट अब तक 8 राज्यों में अपने पैर फैला चुका है. वहीं इसके सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में देखने को मिले थे. जिसके बाद से डॉक्टर्स और वैज्ञानिक समेत कई संस्थाएं इस पर लगातार रिसर्च चल रही है. जिससे इससे निपटने का हल निकाला जा सके.
ये भी पढ़ें: हिमालयी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल में थमी बारिश की फुहार, जानें आज मौसम का हाल