आकाशीय बिजली से उत्तर भारत में मचा मौत का कोहराम, 71 लोगों की गई जान!

 
आकाशीय बिजली से उत्तर भारत में मचा मौत का कोहराम, 71 लोगों की गई जान!

उत्तर भारत में यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में बीते रविवार को बारिश कहर बनकर टूट रही है. बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने के कारण अब तक उत्तर प्रदेश में 40 तो वहीं राजस्थान में 20 लोगों को मौतें दर्ज हो चुकी है. साथ ही हादसे में कई जगह आकाशीय बिजली की वजह से जानवरों की भी मौत हुई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की तहसील कोरांव, बारा, करछना और सोरांव में आकाशीय बिजली गिरने की घटना से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को नियमानुसार अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं.

WhatsApp Group Join Now

साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आकाशीय बिजली गिरने से मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. पीएमओ की ओर से जारी ट्वीट में लिखा है कि राजस्थान के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इससे अत्यंत दुख हुआ है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.

https://twitter.com/PMOIndia/status/1414406934921302017?s=20

मध्य प्रदेश में भी गई 7 लोगों की जान

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से 2 शिवपुर जिले के थे और 2 ग्वालियर के. इसके अलावा शिवपुरी, अनुपुर, और बेतुल जिलों में भी एक-एक की मौत दर्ज की गई है.

झारखंड में मौत

आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई है. जानकारी के मुातबिक खूंटी जिले में 60 साल के मंगा मुंडा अपने परिवार के साथ खेल में गए थे. इस बीच बारिश शुरू हो गई तो वह अपने मवेशियों व परिवार संग घर लौटने लगे. इसी दौरान वे एक पेड़ की ओट में छिप गए और बारिश के रूकने का इंतजार करने लगें. इसी बीच आकाशीय बिजली गिरी और 4 लोगों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: यूपी- दो से ज्यादा बच्चे हैं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान, थोड़ी देर में जारी होगी नई जनसंख्या नीति

Tags

Share this story