केजरीवाल को मनोज तिवारी की चेतावनी दिल्ली में राम मंदिर का ढाँचा गिराया तो अच्छी बात नहीं होगी, आप प्रवक्ता ने कहा- मोदी कि आलोचना कर सकते हो?

 
केजरीवाल को मनोज तिवारी की चेतावनी दिल्ली में राम मंदिर का ढाँचा गिराया तो अच्छी बात नहीं होगी, आप प्रवक्ता ने कहा- मोदी कि आलोचना कर सकते हो?

दिल्ली की केजरीवाल सरकार त्यागराज स्टेडियम में अयोध्या के रामलल्ला विराजमान मंदिर(गर्भगृह) की तर्ज पर भगवान राम के मंदिर का ढाँचा बनवा रही है। जिसके कारण दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर से रामंदिर के नाम पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने आती दिख रही है। एक डिबेट शो में इसी मुद्दे पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी और आम आदमी पार्टी के नेता दीपक बाजपेयी के बीच तीखी बहस देखने को मिली।

दरअसल दिवाली को लेकर केजरीवाल सरकार दिल्ली में अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर एक अस्थाई राम मंदिर बना रही है। एक तरह से डुप्लीकेट राम मंदिर, जहां केजरीवाल और उनके मंत्री दिवाली के दिन पूजा अर्चना करेंगे। यहां आम लोगों की एंट्री नहीं होगी, इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। अब इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी, केजरीवाल सरकार पर हमला बोल रही है।

WhatsApp Group Join Now

बीजेपी का कहना है कि जो राम मंदिर का प्रारूप बन रहा है, अगर उसे पूजा के बाद तोड़ा गया तो अच्छी बात नहीं होगी। न्यूज़18 इंडिया पर चल रहे है एक टीवी डिबेट में एंकर अमन चोपड़ा ने जब मनोज तिवारी से इस मंदिर को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा- ” हम इतना प्रार्थना करते हैं कि जो ढांचा बन रहा है दिल्ली में अभी, उसको फिर गिराइएगा मत, पूरा कैमरा लगा रहेगा, मैं देखूंगा जो भी ढांचा बन रहा है, उसको जहां भी बन रहा है, अगर उसको तोड़ा गया तो मैं वहां पहुंचूंगा”।

केजरीवाल को मनोज तिवारी की चेतावनी दिल्ली में राम मंदिर का ढाँचा गिराया तो अच्छी बात नहीं होगी, आप प्रवक्ता ने कहा- मोदी कि आलोचना कर सकते हो?
Image credits: Instagram

मनोज तिवारी के इस ऐलान पर एंकर अमन चोपड़ा ने कहा- “वो तो मंच बन रहा है, वो तो टूटेगा ही, ये तो आपने फंसा दिया आप नेता को। त्यागराज स्टेडियम में ये तो अस्थाई मंच है। मंदिर तो आम आदमी पार्टी को तोड़ना ही पड़ेगा शायद”। इसपर मनोज तिवारी ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो उन्हें बहुत दुख होगा, करोड़ों लोगों को दुख होगा, अगर आप उसका ढांचा बनाते हैं, उसको तोड़ेगें तो हमारे दिल पर बहुत वज्र चलेगा।

तिवारी के इस बयान पर पलटवार करते हुए आप प्रवक्ता दीपक बाजपेयी ने पीएम मोदी की उस रैली की याद दिला दी, जिसमें उनका मंच भी अयोध्या के राम मंदिर की थीम पर बनाया गया था। दीपक ने कहा- मैं मनोज भाई को आमंत्रित करता हूं, आइए, नरेंद्र मोदी जी की आलोचना करें। इसके लिए उनकी भर्त्सना करें कि उन्होंने राजनैतिक रैली में ऐसा मंच बनाके और वहां रैली करने के बाद उसको धवस्त किया।

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1455797310160457728?s=20

मैं अभी पिक्चर शेयर करूंगा इस शो के बाद। भारतीय जनता पार्टी का जो ढोंग है, उसको मैं एक्सपोज करूंगा इस शो के बाद। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में बन रहा यह मंदिर, थर्माकोल का बना हुआ है। इसकी ऊंचाई तकरीबन 50 फीट है। इसके ढांचे को भगवा रंग से रंगा जा रहा है। मंदिर की चौड़ाई 110 फीट के करीब है। यह ढांचा अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के जैसा ही होगा। दिवाली के दिन इसी ढांचे के अंदर पूजा की जाएगी और फिर कार्यक्रम के बाद इसे ढहा दिया जाएगा।

यह भी पढ़े: अरविंद केजरीवाल के विज्ञापन से भगवान श्री राम का फोटो गायब, दिल्ली के भाजपा सांसद ने केजरीवाल को बताया रावण

यह भी देखे:

https://youtu.be/L8s6P3GkKlM

Tags

Share this story