महंगाई की मार: अमूल के बाद अब मदर डेरी ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें कितनी हुई वृद्धि
महंगाई की मार झेल रहे लोगों को एक और झटका लगा है. अमूल दूध की कीमतों में वृद्धि के बाद अब मदर डेयरी ने 11 जुलाई, 2021 से दिल्ली-एनसीआर में अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. गौरतलब है दूध की कीमतों में आखिरी बार करीब डेढ़ साल साल पहले दिसंबर 2019 में मदर डेयरी ने बदलाव किया था. मदर डेयरी हर रोज दिल्ली एनसीआर में 30 लाख लीटर से भी ज्यादा दूध बेचती है.
कंपनी ने बयान में कहा कि, 'कंपनी कुल इनपुट लागत पर मुद्रास्फीति के दबाव का सामना कर रही है, जो पिछले एक साल में कई गुना बढ़ गई है, साथ ही महामारी के कारण दूध उत्पादन भी प्रभावित हुआ है.'
इन पर पड़ेगा असर
दूध के दामों में इजाफा होने से घी, पनीर, मक्खन, चीज, लस्सी और छाछ के अलावा मिठाई, चॉकलेट आदि की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो सकती है. दूध के दाम बढ़ने का असर आम आदमी की रसोई पर देखने को मिलेगा, क्योंकि इसकी खपत प्रत्येक परिवार में रोजाना होती है.
ये भी पढ़ें: Dwarf Cow- ‘दुनिया की सबसे छोटी गाय’ बनी सेलिब्रिटी, जानें क्या है रानी की कहानी