Nitin Gadkari: संसद में केंद्रीय मंत्री को किसने बोला Spider Man, कांग्रेस ने की तारीफ

 
Nitin Gadkari: संसद में केंद्रीय मंत्री को किसने बोला Spider Man, कांग्रेस ने की तारीफ

Nitin Gadkari: नितिन गड़करी (Nitin Gadkari) अपने काम की वजह से अक्सर चर्चा में रहते है. भारत के आधुनिक करण में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Union Minister for Road Transport and Highways) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का अहम योगदान है. लेकिन अब संसद में उन्हें स्पाइडरमैन का तमगा दे दिया.

लोकसभा में हुई नितिन गड़करी की तारीफ

बीते सोमवार को लोकसभा में लगभग सभी विपक्षी दलों के सदस्यों ने देश में सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की तारीफ करी. साथ ही कुछ सांसदो ने सड़कों की गुणवत्ता एवं रखरखाव के मुद्दे पर भी सवाल उठाए एवं टोल एकत्रित करने में पारदर्शिता की कमी का आरोप भी सरकार पर लगाया है.

WhatsApp Group Join Now

इस सांसद ने जब नितिन गड़करी को बोला SpiderMan

अरुणाचल प्रदेश से भाजपा लोकसभा सांसद तापिर गाव (Tapir Gao) ने सड़क निर्माण के लिए सरकार की सराहना करते हुए सड़क परिवहन मंत्री गडकरी को देश में सड़कों का जाल बिछाने वाला ‘स्पाइडरमैन’ बताया। अपने राज्य में कई सड़कों के निर्माण का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है, गडकरी है तो मुमकिन है।

लोकसभा में गड़करी की चारो ओर से हुई तारीफ

लोकसभा की चर्चा में भाग लेते हुए बीजेपी के तापिर गाव ने कहा कि मैंने नितिन गडकरी का नाम ‘स्पाइडरमैन’ रख दिया है क्योंकि जैसे मकड़ा जाल बिछा देता है. उसी तरह मंत्री जी ने भी सड़कों का जाल बिछा दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) आने के बाद चीन (China) से लगी सीमा के निकट सड़कों का निर्माण का काम तेजी से चल रहा है.

कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों ने भी की तारीफ

आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन ने कहा कि वह विपक्ष की तरफ से सांसद होने के नाते अक्सर सरकार की अनेक नीतियों का विरोध करते रहते हैं, लेकिन सड़क और राजमार्ग मंत्रालय की अनुदान मांगों का समर्थन करते हैं क्योंकि नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के नेतृत्व में मंत्रालय और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में अच्छा काम कर रहे हैं।

ओवैसी की पार्टी के नेता की तारीफ

उन्होंने आगे बोला की मैं सदन में पहली बार किसी अनुदान की मांग का समर्थन करता हूँ. एआईएमआईएम (AIMIM) के इम्तियाज जलील ने भी केंद्रीय मंत्री के काम की तारीफ करते हुए कहा कि राजनीति और आलोचना अपनी जगह है. लेकिन भाजपा (BJP) का कोई कट्टर विरोधी भी होगा तो देश में सड़कों और राजमार्गों के विकास को देखकर तारीफ करेगा.

यह भी पढ़े: Nitin Gadkari : केंद्रीय मंत्री ने कहा चीनी का उत्पादन कम कर दे, इस चीज का उत्पादन बढ़ा दे

यह भी देखें: रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना | The Vocal News Hindi

https://youtu.be/BFBav2ERy7c

Tags

Share this story