यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र नवीन ज्ञानगौदर के परिवार से पीएम मोदी ने की बात, इस तरह हुई थी मौत

 
यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र नवीन ज्ञानगौदर के परिवार से पीएम मोदी ने की बात, इस तरह हुई थी मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के खार्किव में मारे गए नवीन ज्ञानगौदर नामक भारतीय छात्र के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी हावेरी जिले के निवासी नवीन के निधन पर शोक व्यक्त किया जो आज सुबह गोलाबारी में मारे गए थे. मुख्यमंत्री बोम्मई ने नवीन ज्ञानगौदर के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए नवीन के पिता शेखर गौड़ा से फोन पर बात की और परिवार को सांत्वना दी. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "गंभीर दुख के साथ, हम पुष्टि करते है कि आज सुबह खार्किव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई. मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है. हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं." https://twitter.com/ANI/status/1498628658218795010 नवीन जिला हावेरी के रहने वाले थे. कर्नाटक के सीएम बोम्मई ने नवीन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त की और कहा कि दुख की इस घड़ी में वह परिवार के साथ हैं. बोम्मई ने कहा, "यह एक बड़ा झटका है. ईश्वर नवीन को शाश्वत शांति प्रदान करें. आपको दुखद घटना को सहन करने के लिए हिम्मत मिले. परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.उनकी आत्मा को शांति मिले." नवीन के पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए सभी प्रयास जारी हैं. इस संबंध में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही है, बोम्मई ने नवीन के पिता के साथ बातचीत के दौरान कहा. नवीन के पिता गौड़ा ने सीएम बोम्मई को बताया कि उन्होंने सुबह अपने बेटे से फोन पर बात की थी और वह दिन में दो या तीन बार फोन करते थे. नवीन ज्ञानगौदर इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट थे और यह यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे थे. आज सुबह सेंट्रल खार्किव में यूक्रेन सरकार के सुरक्षा मुख्यालय पर हुई बमबारी में नवीन की मौत हो गई. इस पहले भारतीय दूतावास ने राजधानी कीव को आज तक खाली कर देने की एडवाइजरी जारी की है क्योंकि आज रात रूस द्वारा बड़े हमले की आशंका है.

यह भी पढ़ें : रूस के नागरिकों पर लगी Google Pay सर्विसेज यूज करने पर रोक, पहले ही लग चुके है ये प्रतिबंध

Tags

Share this story