पंजाब : बीएसएफ जवान ने सहयोगियों पर चलाई गोलियां, पाँच हुए शहीद

 
पंजाब : बीएसएफ जवान ने सहयोगियों पर चलाई गोलियां, पाँच हुए शहीद
पंजाब के अमृतसर में खासा बीएसएफ इलाके में रविवार को एक चौंका देने वाली घटना में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पांच जवान शहीद हो गए. बीएसएफ के सीटी सत्तेप्पा एस के नामक एक जवान ने अपने सहयोगियों पर गोलियां चलाईं, जिसमें पांच जवान घायल हो गए. बीएसएफ ने कहा कि पांच घायलों में से चार की जान चली गई जबकि एक जवान की हालत गंभीर है. घायल जवान को फिलहाल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. https://twitter.com/ANI/status/1500429562202980353 बीएसएफ ने बताया कि घटना के दौरान सीटी सत्तेप्पा एस के की भी मौत हो गई. बीएसएफ ने एक बयान में कहा, "एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, 06.03.2022 को सीटी सत्तेप्पा एस के द्वारा मुख्यालय 144 बीएन खासा,अमृतसर में किए गए भ्रातृघात के कारण बीएसएफ के 05 जवान घायल हो गए. इस घटना में सीटी सत्तेप्पा एस के भी घायल हो गया. 06 घायलों में से सीटी सत्तेप्पा सहित 5 सैनिकों की जान चली गई है. घायलों में एक की हालत नाजुक है." बीएसएफ ने कहा कि तथ्यों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है और अधिक जानकारी का पालन किया जाएगा. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले बीएसएफ जवान मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और उस पर अधिक काम करने की वजह से दबाव जिसकी वजह से गुस्से में उसने ऐसा काम किया.

यह भी पढ़ें : Haryana Budget 2022 : 8 मार्च को पेश होगा बजट, जानें आखिर किस तरह तैयार होता है राज्य का बजट

Tags

Share this story