Sputnik Light वैक्सीन को भारत में इस्तेमाल की DGCI ने दी मंजूरी, जानिए कोरोना के खिलाफ कितनी कारगर
देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामले घट रहे है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है. ऐसे में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश को मजबूती मिली है. रूस की Sputnik Light (स्पुतनिक लाइट) वैक्सीन के सिंगल डोज को भारत में उपयोग के लिए DGCI (ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) की मंजूरी मिल गई है.
DGCI द्वारा मंजूरी मिलने के बाद रूस की यह वैक्सीन देश में इस्तेमाल की जा सकेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस बार में ट्वीट कर जानकारी दी है. अब देश में कुल 9 वैक्सीन को कोरोना के खिलाफ इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है. मंडाविया ने कहा कि कोरोना के खिलाफ सामूहिक लड़ाई में इससे और मजबूती मिलेगी.
https://twitter.com/mansukhmandviya/status/1490339254450282497?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1490339254450282497%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fcoronavirus%2Fpositive-news-on-corona-virus%2Fstory%2Fsputnik-light-vaccine-emergency-use-dcgi-coronavirus-mansukh-mandaviya-ntc-1406598-2022-02-06
बता दें कि डीजीसीआई की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने दो दिन पहले ही इस सिंगल डोज वाली वैक्सीन के इस्तेमाल की सिफारिश की थी. Sputnik Light रूस में निर्मित वैक्सीन है. यह वैक्सीन कोरोना के खिलाफ काफी असरदार मानी जाती है. इसके सिंगल डोज से कोरोना को दूर करने में मदद मिलती है और दूसरे को लगवाने की आपको जरूरत नहीं होती है. देश में इससे पहले स्पुतनिक-vii वैक्सीन का इस्तेमाल पहले से हो रहा है.
Sputnik Vi वैक्सीन से पहले देश में कुल 8 वैक्सीन को इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली थी. इनमें कोविशील्ड, कोवैक्सीन, कोवोवैक्स के साथ ही कॉबेवैक्स, मॉडर्ना, जॉनसन एंड जॉनसन और जी-कोव-डी शामिल हैं. Sputnik Light वैक्सीन बहुत इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो सकती है.
यह भी पढ़ें : #BoycottHyundai : कश्मीर पर विवादित ट्वीट पर भड़के इंडियन यूजर्स, ट्विटर पर चलाया बॉयकाट कैंपेन
जरूर देखें :
https://www.youtube.com/watch?v=GZjA06d8xR0