Bharat Jodo Yatra का आज ग्यारहवां दिन,राहुल गांधी ने कसा पीएम मोदी पर तंज

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही इस यात्रा का आज ग्यारहवां दिन है।पार्टी ने इस यात्रा को व्यापक जनसंपर्क अभियान बताया है।आपको बता दें कि राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत श्रीपेरंबदूर के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक से की थी। आज सुबह राहुल गांधी की इस पद यात्रा की शुरुआत त्रिवेन्द्रम के हरिपद जंक्शन से हुई। कांग्रेस का कहना है कि उसकी यह यात्रा राजनीतिक जरूर है, लेकिन इसका मकसद सियासी लाभ लेना नहीं है, बल्कि देश को जोड़ना है। कांग्रेस ने राहुल गांधी समेत 118 ऐसे नेताओं का चुना है जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक पूरी यात्रा में उनके साथ चलेंगे। इन लोगों को ‘भारत यात्री’ नाम दिया गया है।वहीं राहुल ने यात्रा में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक साथ खड़े होना, सद्भाव में एक साथ काम करना केरल के लोगों के लिए स्वाभाविक और सामान्य है।
ये है आज का शेड्यूल
भारत जोड़ो यात्रा रविवार को सुबह 6:30 बजे हरिपद जंक्शन से शुरू हुई। जो कि सुबह 10:00 बजे थोटापल्ली के श्री कुरुट्टू भगवती मंदिर में विश्राम करेगी। इसके बाद यात्रा शाम 5 बजे से शुरू होगी। फिर शाम 7 बजे वदनम के टी डी मेडीकल कॉलेज में विश्राम करेगी।आपको बता दें कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ तमिलनाडु के बाद 19 दिन तक केरल के अलग-अलग शहरों में पहुंचेगी और 450 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
Bharat Jodo Yatra पर आया जयराम रमेश का बयान
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कोल्लम में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण 150 दिनों तक चलेगा. इस दौरान करीब 3,100 किमी की दूरी तय की जाएगी. यह दुनिया के किसी भी राजनीतिक दल की ओर से निकाला गया अब तक का सबसे लंबा मार्च है. इससे पहले यह चीनी नेता माओत्से तुंग द्वारा किया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा सफल होती है, तो गुजरात से अरुणाचल प्रदेश की यात्रा के साथ आगे बढ़ेगे।
राहुल गांधी ने कसा पीएम मोदी पर तंज
राहुल गाँधी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के बाद उन पर तंज कसते हुए कहा कि 8 चीते तो आ गए लेकिन 8 सालों में रोजगार नही आए।बता दें कि पीएम मोदी ने 2019 के बाद से राहुल को जन्मदिन की बधाई नही दी है।