कल का मौसम: दिल्ली, यूपी और हरियाणा में कल बारिश होने के आसार, IMD का अलर्ट जारी

 
कल का मौसम: दिल्ली, यूपी और हरियाणा में कल बारिश होने के आसार, IMD का अलर्ट जारी

Weather News: देश में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज काफी बदलता हुआ दिख रहा है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों बारिश होने से मौसम काफी सुहाना हो गया है. यानि कि पसीना निकालने वाली गर्मी खत्म हो गई है. वहीं आईएमडी (IMD) ने आज यानि शुक्रवार को दिल्ली (Delhi), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), हरियाणा (Haryana) औऱ राजस्थान के कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान जताया है.

आईएमडी (IMD) ने आज ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि कल हिसार, आदमपुर, फतेहाबाद, गोहाना, गन्नौर, हांसी, सिवानी, सोनीपत, जींद, नरवाना, तोशाम (हरियाणा) दादरी, नोएडा, बल्लभगढ़, खेकरा, बागपत, मुजफ्फरनगर के आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज और बारिश होने के आसार हैं.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा दिल्ली के (जाफरपुर, टिकरी बॉर्डर), कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, जींद, पानीपत, हिसार, गोहाना, गन्नौर, हांसी, सिवानी के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज और बारिश होने की संभावना है.

आईएमडी के मुताबिक बिजनौर, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, मोदीनगर, हापुड़, गुलाटी (यूपी) और दिल्ली, कुरुक्षेत्र, कैथल, चरखी दादरी, लोहारू, महेंद्रगढ़, पलवल, होडल, नारनौल के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा अगले 2 घंटों के दौरान देवबंद, खुर्जा, बुलंदशहर, खतौली, सकोटी टांडा (यूपी) सिद्धमुख, सादुलपुर, पिलानी, झुंजुनू (राजस्थान) होने के आसार हैं.

04 सितंबर: कल का मौसम कैसा रहेगा

कल का मौसम: दिल्ली, यूपी और हरियाणा में कल बारिश होने के आसार, IMD का अलर्ट जारी

आपको बता दें कि आज यानि 03 और कल यानि 04 सितंबर को तेलंगाना में बारिश होने का अनुमान है. मध्य और पूर्वी भारत में वर्षा गतिविधि भी 05 सितंबर से काफी व्यापक हो सकती है. इसके अलावा 04 से लेकर 07 तारीख के दौरान ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर बारिश तेज होने की संभावना है.

आईएमडी का कहना है कि 04 से 07 के दौरान उत्तराखंड, 07 को हरियाणा औऱ 06 सितंबर पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं. प्रायद्वीपीय भारत और पश्चिमी तट पर 05 से 07 तारीख तक व्यापक वर्षा होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: कोरोना का नया रूप ‘Mu Variant’ आया सामने, WHO ने कहा-‘ये वैक्सीन को कर सकता है बेअसर’

Tags

Share this story