UP चुनाव : वरुण सोनिया से मुलाकात करने वाले हैं, गांधी एकजुट तो नहीं हो रहे?

 
UP चुनाव : वरुण सोनिया से मुलाकात करने वाले हैं, गांधी एकजुट तो नहीं हो रहे?

किसान आंदोलन और लखीमपुर की घटना पर वरुण गांधी ने दो-चार ट्वीट क्या कर दिए। पार्टी के भीतर लोकतंत्र की हिमायती बीजेपी ने वरुण गांधी को ही नहीं, दो दशक से पार्टी की सेवा कर रहीं मेनका गांधी को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाल बाहर कर स्पष्ट संकेत दे दिया।

हालांकि मेनका गांधी को इस बात का कोई मलाल नहीं है। उन्होंने बयान दिया है कि वो बीजेपी में बहुत संतुष्ट हैं और कार्यकारिणी से हटाए जाने को अपना अपमान नहीं समझती हैं।

https://twitter.com/varungandhi80/status/1445953332384698369?t=_n2gaeGeImwXryCjU_IBig&s=19

वहीं, अब ये सुनने में आ रहा है कि वरुण गांधी शायद सोनिया गांधी से मुलाक़ात करने वाले हैं। हालांकि इस मुलाक़ात को निजी मुलाक़ात बताया जाएगा लेकिन समझने वाले समझ ही जाते हैं कि अचानक ऐसी मुलाक़ातें निजी बिल्कुल नहीं होतीं, उनके राजनीतिक निहितार्थ होते हैं।

WhatsApp Group Join Now

वरुण गांधी का भविष्य तो बीजेपी में अब वैसे भी सुरक्षित नहीं है। साल 2014 में सुल्तानपुर से सांसद बने थे लेकिन 2019 में उससे भी ज़्यादा सुरक्षित पीलीभीत सीट उन्हें मिल गई। ऐसा इसलिए हुआ कि सुल्तानपुर से उनकी मां ने रिस्क लेकर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और अपनी सीट वरुण गांधी को दे दी। लेकिन अब किसान आंदोलन के चलते वरुण गांधी के लिए पीलीभीत सीट भी सुरक्षित नहीं रह गई है। यदि वे किसानों का समर्थन नहीं करते।

वरुण गांधी को यह भी पता है कि यदि पीलीभीत से वो चुनाव हार गए तो उनका राजनीतिक करियर लगभग ख़त्म हो जाएगा क्योंकि किसानों का समर्थन करते हुए बीजेपी में बने रहना तो संभव हो सकता है लेकिन सांसदी का टिकट मिलना तो असंभव ही है।

इसलिए देर-सबेर उन्हें बीजेपी छोड़ना ही है और कांग्रेस के अलावा किसी और पार्टी में जाना भी उनके लिए संभव नहीं दिख रहा हैं। ऐसे में बड़ा सवाल है कि यदि वो कांग्रेस पार्टी में शामिल हो जाते हैं तो मेनका गांधी का क्या होगा? मेनका गांधी तो पार्टी पर अपना भरोसा हो सकता है तब भी क़ायम रखें लेकिन पार्टी भरोसा क़ायम रखते हुए भी उन्हें और किनारे कर देगी, इसमें संदेह नहीं।

https://youtu.be/P5A0IeNfgDY

ये भी पढ़ें: पुण्यतिथि विशेष: रूढ़िवादी विचारों के खिलाफ थे लोहिया, बिना शादी रोमा के साथ गुजारी जिंदगी

Tags

Share this story