Weather News: दिल्ली और यूपी में आज छाए रहेंगे बादल, जानिए उत्तराखंड में कल कैसा रहेगा मौसम

Weather News: दिल्ली एनसीआर (Delhi) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लोगों के गर्मी और उमस ने पसीने छुटा दिए हैं. अगस्त के महीने में भी जबरदस्त गर्मी का कहर जारी है. वहीं दिल्ली में आज यानि मंगलवार को बादल छाए रहने के आसार हैं, लेकिन कल यानि बुधवार को तेज धूप लोगों को सताएगी. इसके अलावा यूपी में भी आज शान को बादल रहने की संभावना है. हालांकि कल हल्की गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं.
9 अगस्त को दिल्ली में मानसून ने विराम चरण में प्रवेश किया था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने 19 अगस्त से यहां बारिश फिर से शुरू होने की संभावना जताई है. दिल्ली में पिछली बार 8 अगस्त को बारिश हुई थी. इसके बाद से अब तक बारिश नहीं हुई है.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं हरियाणा के मौसम की बात करें तो वहां आज रात से मौसम साफ हो जाएगा. लेकिन वहां पर कल लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ेगा. यह जानकारी मौसम विभाग ने दी है. लेकिन परसो यानि 19 अगस्त के दिन बादल छाए रहने के साथ बारिश होने के आसार हैं.
उत्तराखंड में कल होगी भारी बारिश
वहीं पहाड़ी क्षेत्र उत्तराखंड में मौसम इन दिनों सुहाना चल रहा है. मौसम विभाग ने बताया हैै कि आज वहां पर 24 डिग्री तापमान है, साथ ही बादल छाए हुए हैं. इसके अलावा कल यानि बुधवार को वहां पर छिटपुट गरज के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं. फिर परसो यानि 19 अगस्त से तीन-चार दिन तक हल्की हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है.
वहीं आईएमडी का कहना है कि पुणे जिले के घाट क्षेत्रों में आज भारी बारिश होने के आसार हैं, क्योंकि दक्षिण-पश्चिम मानसून अब महाराष्ट्र में सक्रिय है. हालांकि, पुणे शहर में दिन के समय आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: क्या टल गई कोरोना की तीसरी लहर? जानिए इस पर एम्स के निदेशक ने क्या कहा