Weather News: कल से शुरू होगी झमाझम बारिश, जानें दिल्ली, यूपी, बिहार के मौसम का हाल
Weather News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लोगों को आज काफी गर्मी झेलनी पड़ेगी. क्योंकि आज सुबह से ही पारा काफी बढ़ा हुआ है. इसलिए आज बारिश होने के आसार नहीं हैं. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि कल यानि 17 जुलाई से पूर्वी भारत में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. जिससे लोगों को काफी राहत मिल सकती है.
वहीं दिल्ली के मौसम को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि दिल्ली में आज यानि शुक्रवार को हल्की बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा शनिवार को भी हल्की सी बारिश या बूंदाबांदी होने की उम्मीद जताई जा रही है. आज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
वहीं आईएमडी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया है कि मुंबई (सांताक्रूज़) में पिछले 24 घंटों के दौरान अत्यधिक भारी बारिश होन के आसार हैं. वहीं आईएमडी ने अगले 3 घंटों के दौरान मुंबई में मध्यम से तीव्र बारिश जारी रहने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक कल यानी 17 जुलाई से पूर्वी भारत में मानसून की भारी बारिश शुरू होगी. इसके बाद 18,19 और 20 जुलाई को उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में भारी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: आकाशीय बिजली से उत्तर भारत में मचा मौत का कोहराम, 71 लोगों की गई जान!