Weather News: दिल्ली-एनसीआर में अभी दो दिन सताएगी धूप, जानें कब होगी झमाझम बारिश

 
Weather News: दिल्ली-एनसीआर में अभी दो दिन सताएगी धूप, जानें कब होगी झमाझम बारिश

Weather News: चिलचिली धूप दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के लोगों के पसीने छुटा दे रही है. बारिश न होने और तापमान बढ़ने से यहां जबरदस्त गर्मी हो रही है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अभी दिल्ली एनसीआर के लोगों को दो दिन और इस तपती गर्मी को झेलना पड़ेगा. इसके बाद सोमवार से तेज बारिश होने के आसार है.

वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मौसम की बात करें तो आज कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा राज्य के पूर्वी हिस्से में छिटपुट जगहों पर भारी बारिश हुई है. वहीं शनिवार को दिल्ली, पंजाब और हरियाणा (Haryana) में तापमान सामान्य के आसपास ही रहा, लेकिन उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं आईएमडी के मुताबिक रोहतक, महम, हांसी, हिसार, यमुनानगर, होडल, सिवानी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नारनौल, लोहारू (हरियाणा), नंदगांव-बरसाना (यूपी) में हल्की सी गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है.

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी उमस

दरअसल, मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच शनिवार सुबह से लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ी. फिर बारिश रुकते ही दिल्ली-एनसीआर में उमस फिर बढ़ने लगी. साथ ही तापमान में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. अभी दो दिन और दिल्ली-एनसीआर में ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से आठ दिन तक झमाझम बारिश का दौर दोबारा से शुरू हो सकता है जो कि दो अगस्त तक बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान तेज बारिश होने की उम्मीद है. साथ ही आठ दिन तक बारिश रुककर होगी. जिसमें तीन दिन तेज बारिश होने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें: गर्मी से तपते दुबई पर हुई झमाझम ‘आर्टिफिशियल बारिश’, सूखे से मिली निजात

Tags

Share this story