मियाजाकी: दुनिया का सबसे महंगा और रसीला आम जिसकी रखवाली करते है 6 खूंखार डॉग, जानें खूबियां

 
मियाजाकी: दुनिया का सबसे महंगा और रसीला आम जिसकी रखवाली करते है 6 खूंखार डॉग, जानें खूबियां

गर्मियों का सीज़न और आम की आमद, शायद ही दुनिया में ऐसा कोई हो जिसे फलो का राजा आम पसंद न हो. वही दुनियाभर में आम की कई किस्में आती हैं और लोगो की भी अपनी-अपनी पसंद है. लेकिन क्या आप जानते है भारत में एक ऐसे अनोखे आम की भी वैरायटी भी है जिसकी कीमत लाखों में है और इस आम के पेड़ों की सुरक्षा में 4 गार्ड और 6 खूंखार डॉग करते है.

आपको शायद ये बात अटपटी लग रही होगी लेकिन यह सच है. दरअसल मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दंपति ने दुर्लभ किस्म के आमों की खेती की है, जिसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में दुनिया का सबसे महंगा आम का दर्जा प्राप्त है. यह जापान का मियाजाकी आम है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले साल कीमत करीब 2.70 लाख रुपए प्रति किलो रही थी. यही वजह है कि दंपति ने इन दुर्लभ और महंगे आमों की रक्षा के लिए गार्ड और खूंखार डॉग्स तैनात किए हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1405609998181302273?s=20

पीले नहीं लाल रंग का होता है ये आम

जबलपुर के इस कपल के बाग में मियाजाकी आम के दो पेड़ हैं. लाल रंग के इस आम को Egg of the sun भी कहा जाता है. यह आम साधारण आम से अलग दिखता है. इसका रंग पीले के बजाय लाल है. यह भारत और साउथ एशिया में काफी पॉप्युलर है. यह आम मुख्य रूप से जापान के मियाजाकी शहर में उगाया जाता है. मियाजाकी वरायटी के एक आम का वजन 350 ग्राम के आसपास होता है. इसमें शुगर की मात्रा ज्यादा होती है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये कपल एक ट्रेन से एक बार चैन्नई जा रहे थे, उसी समय ट्रेन में एक व्यक्ति ने उन्हें आम के दो पेड़ दिए थे. उस समय इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि ये दुनिया का बेहद ही मशहूर आम है. जोड़ी दम्पति ने बताया जब उन्होनें मुझे ये पेड़ दिया था तो कहा था कि ‘‘इस पेड़ का आम अपने बच्चों की तरह ध्यान रखना’’ पौधा तो मैंने लगा दिया था लेकिन इसके कलर और इसके बढ़ने से मैं हैरान था. यह मणिक रंग का था और इस आम का असली नाम पता नहीं था इसलिए हमने इसका नाम दामिनी रख दिया. जब बाद में इस आम के बारे में पता लगाया तो असली नाम तो पता चल गया लेकिन आज भी यह मेरे लिए दामिनी ही है.

मियाजाकी आम के हेल्थ बेनिफिट्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर यह आम कैंसर से बचाता है. कोलेस्ट्रॉल कम करता है. स्किन के लिए फायदेमंद होता है। हीट स्ट्रोक से बचाता है और इम्यूनिटी बूस्ट करता है.

ये भी पढ़ें: आम खाने के तुरंत बाद बिलकुल न करें इन चीज़ों का सेवन, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

Tags

Share this story