आपके पास फॉर्च्यूर-रेंज रोवर और बड़ा घर है तो आपको आरक्षण क्यों चाहिए?

 
आपके पास फॉर्च्यूर-रेंज रोवर और बड़ा घर है तो आपको आरक्षण क्यों चाहिए?

आरक्षण देश का एक ऐसा मुद्दा जिस पर पूरा देश दो भाग में बैठ चुका है। कोई इसको सही जिम्मेदार और अच्छे फैसले के रूप में लेता है तो कोई धारा इसे देश की बर्बादी का जिम्मेदार मानता है।

इन दोनों प्रश्नों के बीच हम दलित उभरता चेहरा रावण के बयान की बात करेंगे। उत्तर प्रदेश चुनाव को देखते हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद एक बार फिर चर्चा में हैं।

आपके पास फॉर्च्यूर-रेंज रोवर और बड़ा घर है तो आपको आरक्षण क्यों चाहिए?

एक निजी टीवी चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं योगी आदित्यनाथ को ये चुनाव जीतने नहीं दूंगा। मैं बाकी विपक्षी दलों से अपील करता हूं कि योगी के खिलाफ मेरा समर्थन करें।’ उनका यह बयान अखिलेश यादव के उस बयान से मिलता-जुलता है जिसमें अखिलेश यादव ने कहा था कि वह छोटे दलों के साथ इस बार चुनाव मैदान में उतरेंगे।

WhatsApp Group Join Now

इसी इंटरव्यू के दौरान एक ने रावण से सवाल पूछा कि ‘बहुत सारे लोग जो आपको देख रहे हैं। उनके मन में सवाल होगा कि इनके पास तो स्कॉर्पियो है, गाय हैं और इतना बड़ा घर है तो इन्हें आरक्षण की क्या जरूरत है?’

इस सवाल के जवाब में चंद्रशेखर बताते हैं कि असली सवाल सामाजिक भागीदारी का है। सारा सिस्टम आपके हाथ में है और हम लोग तो अपना अस्तित्व ही खोज रहे हैं। बात इस घर की नहीं है, बात है कि हमारे समाज के कितने लोग सिस्टम का हिस्सा हैं?

हालांकि यह सवाल कई बार उनसे पूछा गया है। इससे पहले सवाल का जवाब देते हुए रावन ने कहा था कि ‘मेरे नाम पर सिर्फ एक मोटरसाइकिल है और वो भी मेरे पिता जी ने मुझे दी थी। जहां तक मेरे फॉर्च्यूनर और रेंज रोवर में घूमने का सवाल है तो ये हमारे साथी मुहैया करवाते हैं। मैं तो चाहता हूं कि हमारे देश के हर नागरिक के पास अपनी गाड़ी होनी चाहिए।’

https://youtu.be/dBAC6p5psMs

ये भी पढ़ें: वैक्सीन लगवाकर करोड़पति बन गई ये लड़की, खाते में आए 7.4 करोड़ रुपये, जानिए कैसे

Tags

Share this story