Skin Care: चेहरे पर आम के छिलके लगाने से आएगा ऐसा निखार कि मम्मी उतारने लग जाएंगी आपकी नजर

 
Skin Care: चेहरे पर आम के छिलके लगाने से आएगा ऐसा निखार कि मम्मी उतारने लग जाएंगी आपकी नजर

इस मौसम में आम की आप खूब वैराइटी बनाकर खाती होंगी और आम की डिश बनाने के बाद आप उसके छिलके को फेंक देती होंगी। लेकिन अगर आप ऐसा ही करती हैं तो आप बहुत बड़ी भूल कर रही हैं। क्योंकि आम जितना स्वाद से भरपूर होता है उतने ही उसमें पोषक गुणों भी पाएं जाते हैं जो आपके Skin Care के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होते हैं।

आम का छिलके चेहरे पर फेस पैक या फिर स्क्रब के तौर पर इसे चेहरे पर अप्लाई करने से आपको बिना मेकअप वाला ग्लो मिलता है। आज हम आपको Skin Care के लिए के नहीं बल्कि उसके छिलकों के फायदे बताएंगे जिसे ज्यादातर लोग वेस्ट समझकर फेंक देते हैं।

Skin Care: चेहरे पर आम के छिलके लगाने से आएगा ऐसा निखार कि मम्मी उतारने लग जाएंगी आपकी नजर
source: pexels

Skin Care: ऑयली स्किन के लिए

WhatsApp Group Join Now

गर्मियों में ऑयली स्किन की समस्या बहुत बढ़ जाती है जिससे स्किन चिपचिपी नजर आती है। दरअसल, ये एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान को कम करने में मदद करते हैं। साथ ही इसे एजिंग के साइन को भी स्लो करने के लिए कारगर बताया गया है।

Skin Care : ओपन पोर्स को करें कम

आपके चेहरे पर ओपन पोर्स है तो आप आम के छिलकों को फ्रिज में रख दें। एक घंटे बाद इन्हीं छिलकों से चेहरे की मसाज करें। त्वचा को रिलैक्स करने के साथ-साथ यह पोर्स को कम करने में मदद कर सकता है।  साथ ही मुंहासों से आराम मिलता है।

Skin Care: चेहरे पर आम के छिलके लगाने से आएगा ऐसा निखार कि मम्मी उतारने लग जाएंगी आपकी नजर
source: pexels

Skin Care : टैन हटाने के लिए फेस पैक

टैनिंग से त्वचा की रंगत काली पड़ जाती है। इसके लिए आम के छिलकों को पीस लें और उसमें एक चम्मच दही मिक्स करें। ध्यान रखें कि पेस्ट गाढ़ा होना चाहिए। इस फेस पैक को रोजाना 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। करीब 10 दिन तक इस फेस पैक को लगाने से टैनिंग की समस्या दूर हो जाएगी।

Skin Care : दाग धब्बों को करे दूर

बेदाग त्वचा पाना चाहती हैं तो आप आम के छिलके लें और उस पर शहद डाल दें। अब इसे चेहरे पर रब करें, और फिर 5 मिनट तक के लिए छोड़ दें। फिर पानी से चेहरा साफ कर लें। एक हफ्ते बाद आपको अपने चेहरे पर खुद ब खुद फर्क नजर आने लगेगा।

Skin Care : स्क्रब करें तैयार

आम के छिलकों को अच्छी तरह पीस लें और उसमें कॉफी पाउडर मिक्स करें। इस मिश्रण का इस्तेमाल चेहरे और बॉडी दोनों को स्क्रब करने के लिए किया जा सकता है।

वहीं आपकी स्किन ड्राई है तो इसमें नारियल तेल की कुछ बूंदें मिक्स कर सकते हैं। जिस दिन स्क्रब करें उस दिन साबुन या क्लींजर का प्रयोग ना करें।

यह भी पढ़ें- Pudina Paratha: गर्मी में शरीर को रखे ठंडा ये पुदीना का पराठा, ब्रेकफास्ट में ट्राए करें ये रेसिपी

Tags

Share this story