इन Plants को घर में ना लगाएं वरना उजड़ जाएगा आपका आशियाना

 
इन Plants को घर में ना लगाएं वरना उजड़ जाएगा आपका आशियाना

घर के अंदर हरियाली हम सबको बहुत पसंद होती है। यह हरियाली हमारे सेहते के लिए प्राणवर्धक का काम करती है। घर के अंदर काफी लोगों को गार्डेनिंग करने का बहुत शौक होता है। ऐसे कुछ लोग अपने घर में तरह तरह के पेड़ पौधे लगाते हैं। लेकिन घर के अंदर Plants चाहे कितने भी पौधे मौजूद हो लेकिन उनका चुनाव आपको बहुत सोच समझ कर करना चाहिए।

दरअसल कुछ पौधे घर में लगाने के लिए बहुत अशुभ होते हैं। इन पौधों को घर में लगाने का मतलब होता है कि अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मारना। आईए बताते हैं उन Plants के बारें में जो बहुत ही घर में नहीं लगाने चाहिए।

कांटेदार पेड़ Plants

इन Plants को घर में ना लगाएं वरना उजड़ जाएगा आपका आशियाना
source: pixabay

घर के अंदर कांटेदार पेड़ Plants लगाना बहुत ही अशुभ माना गया है। काटेंदार पौधों आपकी जिंदगीं में कांटे भर देते है। ऐसा करने पर घर के लोगों के बीच बेवजह झगड़े होने लग जाते हैं।

WhatsApp Group Join Now

दूध निकलने वाले Plants

जिन पौधों की पत्तियों या फिर तने से दूध निकलता है उन्हें गलती से भी घर में नहीं लगाना चाहिए। इससे घर में निगेटीविटी आती है और घर की शांति भंग हो जाती है।

काले रंग का गुलाब Plants

इन Plants को घर में ना लगाएं वरना उजड़ जाएगा आपका आशियाना
source: pixabay

काले रंग के गुलाब का Plants घर में लगाना बहुत ही अशुभ होता है। लेकिन काले रंग का गुलाब घर के सदस्यों की मानसिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डालता है इसलिए इस प्लांट को घर में नहीं लगाना चाहिए।

नींबू का Plants

इन Plants को घर में ना लगाएं वरना उजड़ जाएगा आपका आशियाना
source: pixabay

घर के अंदर नींबू का Plants ना लगाएं। नींबू का पौधा लगाने से आपको कई मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।

बड़े बड़े Plants

दरअसल घर पर बड़े पेड़ की छाया पड़ना बहुत अशुभ माना गया है। इससे घर के सदस्यों की तरक्की में रुकावट आती है और धन की हानि होती है।

यह भी पढ़ें- ऐसी जगहें जिनके ऊपर से नहीं उड़ सकते हैं Plane, भारत की भी एक जगह इसमें है शामिल

Tags

Share this story