Dental Care: घर बैठे सिर्फ 10 रूपये में हटाएं दांतों का पीलापन फिर खुलकर हंसें आप

 
Dental Care: घर बैठे सिर्फ 10 रूपये में हटाएं दांतों का पीलापन फिर खुलकर हंसें आप

Dental Care: पीले दांत किसे पसंद होते है, कई बार हम दूसरों के पीले दांत देखकर मुंह बनाने लग जाते हैं। लेकिन यह एक गंभीर समस्या होती है। दांतों का पीलापन होना गंभीर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है। शुरुआत में तो दांतों का पीलापन रोजाना सही तरीके से टूथब्रश करने से साफ हो जाता है। लेकिन जब यह चिपक जाता है तो इसे छुड़ाना बहुत मुश्किल होता है।

दरअसल चबाने और खाने में एसिड के संपर्क में आने के कारण दांतों की तामचीनी दूर हो जाती है। तामचीनी उम्र के साथ पतली पड़ जाती है, जिससे दांत पीले होने लगते हैं। हम दांतों का पीलापन हटाने के Dental Care Tips बताते हैं जिससे आपको डेंटिस्ट के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

WhatsApp Group Join Now
Dental Care: घर बैठे सिर्फ 10 रूपये में हटाएं दांतों का पीलापन फिर खुलकर हंसें आप
source: pixabay

Dental Care: नीम के पत्ते

आपको नीम के पत्ते और पानी चाहिए। सबसे पहले नीम के पत्तों को पानी के बर्तन में उबालें और इसे छानकर लें। इसके ठंडा होने के बाद इस घोल से गरारा करें।

Dental Care: कोको पाउडर

कोको पाउडर और पानी या नारियल का तेल चाहिए। सबसे पहले कोको पाउडर को नारियल के तेल या पानी के साथ मिला कर पेस्ट बनाएं। अब इसे अपने दांतों पर ब्रश की सहायता से लगाएं।

Dental Care: अदरक नमक

अदरक के छोटे टुकड़े काट कर कद्दूकस कर लें। एक चौथाई छोटा चम्मच नमक लेकर अदर में डालें। अब इसमें नींबू निचोड़ें और फिर अच्छे से मिक्स करके दांतों पर लगाएं।

Dental Care: पुदीना नारियल

पुदीने के पत्तों को पीसकर नारियल के तेल में मिला लें। पुदीने के अधिक प्रयोग को 3 से 5 पत्ते डालें। अच्छी तरह मिलाएं और मिश्रण को टूथब्रश से अपने दांतों पर लगाएं।

Dental Care: एप्सम सॉल्ट

नमक और पानी को बराबर भागों में मिलाएं। तब तक हिलाएं जब तक नमक पूरी तरह से घुल ना जाएं। इस मिश्रण को टूथब्रश से अपने दांतों पर लगाएं। आप इससे गरारा भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- खुद को रखना है हाइड्रेट तो Diet में शामिल करें ये Food, गर्मी में इससे बेहतर कुछ भी नहीं

Tags

Share this story