Health Care: सोते वक्त आता है पसीना तो ना करें नजरअंदाज, ये गंभीर बीमारी का हो सकता है लक्षण
Health Care: पसीना मनुष्यों के शरीर में तापमान नियंत्रक का काम करता है। ज्यादा गर्मी में त्वचा की सतह से पसीने के वाष्पीकरण के कारण ठंडा प्रभाव पड़ता है, लेकिन क्या आपको पता है अगर शरीर से ज्यादा पसीना sweating at night आ रहा है तो इसके पीछे कुछ आम और गंभीर कारक हो सकते हैं। शरीर से ज्यादा पसीना आने पर हाइपरहाइड्रोसिस होता है जिसे हम एक आम स्थिति कहते हैं। इससे शरीर को कोई गंभीर खतरा नहीं होता है।
हालांकि रात में सोते समय अगर आपको ज्यादा पसीना sweating at night आता है तो इसे नजरअंदाज करना आपके Health Care के लिए नुकसानदेह हो सकता है। आइए आपको बताते हैं रात में पसीना आने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं।
sweating at night: रात में क्यों आता है पसीना
- अगर आपको नींद से जुड़ी कोई बीमारी जैसे ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया है तो आपको ज्यादा पसीना आ सकता है। ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया (OSA) नींद से जुड़ा एक ब्रीदिंग डिसऑर्डर है। इसकी वजह से सोते समय सांस बार-बार रुकती और फिर चलती है। इस बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति की नींद में सांस रुक जाती है और उसे पता भी नहीं चलता। नींद में सांस रुकने की ये समस्या कुछ सेकंड्स से लेकर एक मिनट तक हो सकती है। इसके कारण भी आपको पसीना sweating at night ज्यादा आ सकता है।
- यदि व्यक्ति को ब्रेस्ट कैंसर की समस्या होती है तो रात में सोते वक्त आपको ज्यादा पसीना sweating at night आ सकता है।
- टीबी यानि तपेदिक की समस्या में भी आपको रात में सोते वक्त पसीना आ सकता है।
- साथ अगर आप थायराइड की समस्या से जूझ रहे हैं तो भी रात में सोते वक्त आपको पसीना आ सकता है।
- कई बार आपके शरीर में अगर हार्मोनल बदलाव हो रहे हैं तो भी आपको अत्यधिक पसीना आ सकता है।
वैसे ज्यादातर केस में पसीना आना बिल्कुल भी बुरी बात नहीं है इससे आपके ही शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है हालांकि आप कई बार ज्यादा पसीना आने से असहजता का शिकार जरुर हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Beetroot Paratha: बीपी और खून की कमी को करे दूर चुकंदर का पराठा, आज ही बना लें ये रेसिपी