Honeymoon Destination: गर्मी में करें ठंडक वाला रोमांस, हनीमून के लिए परफेक्ट है ये जगहें
सर्दियों में घूमने के लिए तो आप बड़ी आसानी से जगह का चुनाव कर सकते हैं। लेकिन गर्मी में यह काम बेहद कठिन हो जाता है। उस पर अगर आपकी नयी नयी शादी हुई है और आप रोमाटिंक Honeymoon Destination की तलाश में है तो गर्मी में पसीने आने शुरू हो जाते हैं।
घूमने से पहले ही गर्मी का ख्याल मन को डराने लगता है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे Honeymoon Destination जगहें के बारें में जहां आप सुकून के पल गुजार सकते हैं।
मनाली
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित मनाली समर सीजन में हनीमून के लिए बहुत अच्छी जगह माना जाता है। यहां पहुंचना भी बहुत आसान है।
नैनीताल
उत्तराखंड का हिल स्टेशन नैनीताल गर्मियों के मौसम के लिए शानदार Honeymoon Destination है। यहां पर अपने पार्टनर के रोमांस के पल बिता सकते हैं।
अंडमान निकोबार
समुद्र के बीच स्थित यह द्वीपसमूह भार में हनीमून कपल्स के लिए सबसे बढ़िया और अच्छा Honeymoon Destination माना जाता है। समर में यहां आप अपने रोमांटिक टाइम का मजा ले सकते हैं।

केरल
केरल को एक परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां आप बीच से लेकर हिल स्टेशन का मजा ले सकते हैं।

ऊटी
समर सीजन में अगर आप हनीमून के लिए किसी शांत जगह पर जाने की तलाश में हैं तो तमिलनाडू में स्थित ऊटी एक परफेक्ट Honeymoon Destination हो सकता है।

दार्जिलिंग
क्वीन ऑफ हील्स के नाम से मशहूर दार्जिलिंग एक शानदार हनीमून प्लेस है। हरी हरी वादियों और ऊंची ऊंची पहाड़ियों में आपको बहुत मजा आने वाला है।
यह भी पढ़ें- Skin Care Tips से करें झुर्रियों का परमानेंट इलाज और दिखें 45 की उम्र में 25 जैसा