Travelling: पीसफुल जगह की कर रहे हैं तलाश तो ये हैं कम भीड़ भाड़ वाले बेहद खूबसूरत Hill Station

 
Travelling: पीसफुल जगह की कर रहे हैं तलाश तो ये हैं कम भीड़ भाड़ वाले बेहद खूबसूरत Hill Station

गर्मी के दिनों में Travelling के लिए लोगों का सबसे पहला ऑप्शन हिल स्टेशन होता है। ऐसे में लोग शिमला, मनाली, मसूरी, नैनीताल जैसे Hill Station की तरफ रूख करते हैं। ऐसे में इन जाने माने फेमस हिल स्टेशन पर लोगों का हुजूम इकठ्ठा हो जाता है। लेकिन अगर आप Travelling पर तो जाना चाहते हैं लेकिन ऐसे हिल स्टेशन की तलाश में हैं जहां भीड़ भाड़ तो कम हो लेकिन प्राकृतिक सुंदरता में कोई कमी ना हो तो आपके लिए कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं हम। अब आप सुकून वाली Hill Station पर आसानी से Travelling की प्लानिंग कर सकते हैं।

मशोबरा हिमाचल प्रदेश

Travelling के लिए ये जगह कितनी खूबसूरत है इसका अंदाजा आप वहां जाकर ही लगा पाएंगे। अगर आप भी हिमाचल की किसी कम भीड़-भाड़ वाली जगह जाना चाहते हैं, तो मशोबरा शिमला के हिन्दुस्तान-तिब्बती रोड से जुड़ा हुआ है। ओक, रोडोडेंड्रोन, हिमालयी देवदार के पेड़ों के साथ घने जंगल इस जगह की खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Travelling: पीसफुल जगह की कर रहे हैं तलाश तो ये हैं कम भीड़ भाड़ वाले बेहद खूबसूरत Hill Station
source: wikimedia

धर्मकोट, हिमाचल प्रदेश

यह छोटा Hill Station मैक्लोडगंज की ऊपरी पहाड़ी की चोटी पर स्थित है, जो धर्मशाला की भीड़भाड़ से काफी दूर Travelling प्लेस है। यह जगह अपने कई मेडिटेशन सेंटर के लिए जानी जाती है। यहां पर लोकप्रिय त्रिउंड ट्रैक भी है, जिसे आप अपने एडवेंचर एक्टिविटी में शामिल कर सकते हैं।

Travelling: पीसफुल जगह की कर रहे हैं तलाश तो ये हैं कम भीड़ भाड़ वाले बेहद खूबसूरत Hill Station
source: pixabay

मुनस्यारी, उत्तराखंड

रोमांच के शौकीनों के बीच मुनस्यारी 2298 मीटर ऊंचाई पर बसा हुआ एक बेहद सुंदर Hill Station है।  रोडोडेंड्रोन, देवदार के पेड़ों से घिरी ये जगह लोगों को एक बेहद ही खूबसूरत नजारा पेश करते हैं। यहां कई ट्रैकिंग पॉइंट्स भी हैं, जिनमें से नामिक ग्लेशियर ट्रेक काफी लोकप्रिय है।

Travelling: पीसफुल जगह की कर रहे हैं तलाश तो ये हैं कम भीड़ भाड़ वाले बेहद खूबसूरत Hill Station
source: pixabay

काजा, हिमाचल प्रदेश

ये ऊंचा ठंडा रेगिस्तान समुद्र तल से 3650 मीटर की ऊंचाई पर तिब्बत या लद्दाख की सीमा पर मौजूद है। इस क्षेत्र में बौद्ध संस्कृति बेहद पॉपुलर Travelling प्लेस है, इस शहर तक आप लाहौल घाटी से भी आराम से पहुंच सकते हैं। ये जगह एडवेंचर के शौकीनों और ट्रैकिंग लवर्स को आकर्षित हैं।

Travelling: पीसफुल जगह की कर रहे हैं तलाश तो ये हैं कम भीड़ भाड़ वाले बेहद खूबसूरत Hill Station
source: instagram

लंढौर, उत्तराखंड

मसूरी से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लंढौर Hill Station अपने प्राचीन आकर्षण से लोगों से दीवाना कर देता है। पिछले कुछ समय में इस हिल स्टेशन में Travelling के लिए सैलानियों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

Travelling: पीसफुल जगह की कर रहे हैं तलाश तो ये हैं कम भीड़ भाड़ वाले बेहद खूबसूरत Hill Station

यह भी पढ़ें- Vegetable Egg: अब खाएं सौ फीसदी शाकाहारी अंडा, मुर्गी से नहीं बल्कि पेड़ पर उगेगा ये

Tags

Share this story