Holi Quotes 2022: इस होली अपने दोस्तों को ये खास संदेश भेजकर....दीजिए त्योहार की अग्रिम बधाईयां!
Holi Quotes 2022: रंगों का एकमात्र त्योहार होली हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार है. अधिकतर हर किसी का मनपसंदीदा त्योहार होली ही है. हर साल फाल्गुन माह में होली का त्योहार मनाया जाता है. इस साल भी होली का पर्व करीब आ चुका है.
होली के त्योहार पर सभी लोग एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं प्रदान करते हैं. आजकल के डिजिटल जमाने में सभी लोग त्योहारों की शुभकामनाएं व्हाट्सएप व फेसबुक आदि के जरिए भेजते हैं. अतः आज हम आपको कुछ बेहतरीन होली कोट्स बताने वाले हैं.
आइए जानते हैं इस साल होली पर कुछ बेहतरीन होली कोट्स….
रंगों का यह त्योहार,
हर किसी के जीवन में लाता है खुशहाली
बनते हैं, मीठे स्वादिष्ट पकवान,
चारों ओर छा जाती है हरियाली।
रंगों की बहार हो साथ ही गुझिया की मिठास हो, एक बात तो खास हो,
सबके दिल में प्यार हो,
यही अपना त्यौहार हो.
गुझिया की महक फैलने से पहले,
रंगों में रंगने से पहले,
होली के नशे में मग्न होने से पहले,
किसी और के कहने से पहले,
हम आपको कहते हैं,
हैप्पी होली सबसे पहले।
बसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे गुलाबी और लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
जिंदगी है प्यारी हमारी,
रंगीली रहे यह बंदगी हमारी,
कभी न बिगड़े ये प्यार की रंगोली,
ए मेरे यार ऐसी हो हैप्पी होली।
ये भी पढ़े:- होली के रंग छुड़ाने के घरेलू उपाय, जानिए यहां..
बुरा ना मानो होली है,
इसलिए भीगी कमीज और चोली है,
मस्ती में झूमकर आज हर साजन संग सजनी डोली है, खुशियों से रंग उड़ाती हुई हर गली में मतवालों की टोली है।
खुदा करे हर साल चाँद बन के आए,
दिन का उजाला शान बन के आए,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी,
ये होली का त्योहार ऐसा मेहमान बन के आए।
सूरज की पहली किरण में आपके लिए सात रंग हो,
बागों में आपके लिए फूलों की खुशबु हो,
आप जब भी खोले अपनी पलकें,
आपके चेहरे पर होली का रंग हो।
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली,
मुबारक को आपको खुशियाँ और रंगो भरी होली।
फाल्गुन का ये प्यारा सा त्योहार,
आपके जीवन में लाएं खुशियां और
रंगों की बहार।