Mouth Ulcer: मुंह के छालों ने कर दिया है परेशान तो ये घरेलू नुस्खें रहेंगे बहुत दमदार
May 9, 2022, 14:00 IST
Mouth Ulcer बहुत दर्द का कारण बनते हैं, जिससे खाना पीना तक मुश्किल हो जाता है। कई बार मुंह के छाले इतने लंबे समय तक रहते हैं कि आपकी परेशानी का सबब बन जाते हैं। मुंह में छाले होने की वजह आमतौर पर पेट की खराबी, कब्ज, डिहाइड्रेशन, विटामिन की कमी आदि होती है। Mouth Ulcer मुंह में छाले बहुत दर्द का कारण बनते हैं, जिससे खाना पीना तक मुश्किल हो जाता है।
जैसे कई बार विटामिन बी कॉम्पलेक्स की कमी के चलते भी मुंह में छाले हो जाते है। वैसे तो Mouth Ulcer छोटे छोटे होते हैं लेकिन बहुत दर्दनाक होते हैं। ऐसे में आप घर बैठे कुछ नुस्खे अपनाकर दर्द से राहत पा सकते हैं।
Home Remedies for Mouth Ulcer
- मुंह में छाले है तो पानी में एक चम्मच फिटकरी डालें, उसे अच्छी तरह से मिला लें। अब इस पानी से दिन में चार बार कुल्ला करें।
- एक गिलास पानी में 2 चम्मच हल्दी का चूर्ण को डालकर अच्छे से उबाल लें। इसके बाद ठंडे करके उस पानी से गरारे करें। यह मुंह के छाले के लिए बहुत उपयोगी है।
- मुलेठी को पीस कर इसे एक चम्मच शहद के साथ मिलाकर मुंह के छालों पर लगाने से बहुत फायदा मिलता है।
- टी ट्री ऑयल को एक कॉटन बॉल्स में अच्छी तरह भिगो लें। अब छालों वाली जगह पर इसे हल्के हाथों से लगाकर 8-10 मिनट के बाद पानी से कुल्ला करके मुंह को अच्छी तरह साफ करें।
- रात को सोने से पहले छालों पर देसी घी लगाएं। इसे रात भर लगे रहने दें। दो से तीन दिन में छाले ठीक हो जाएंगे।
- ग्लिसरीन में भुनी हुई फिटकरी मिलाकर रुई की मदद से छालों पर लगाकर लार को टपकने दें, इससे छाले खत्म हो जाएंगे।
- पिसी हुई इलाइची में शहद मिला लें। अब इस मिश्रण को छालों पर लगाएं। कुछ समय लगा रहने के बाद साफ पानी से कुल्ला करें।
- छालों से राहत पाने के लिए थोड़ा सा एलोवेरा जूस अपने छालों पर लगाइए। आप चाहे तो एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Mango Smoothie: सुबह सुबह पीएं हेल्थी और बहुत फायदेमंद मैंगो स्मूथी, दिनभर पेट रहेगा फुल
WhatsApp Group Join Now