Hair Mask: बालों में बस इस तरह लगा लें आम का पैक, ना टूटेंगे या झड़ेंगे बल्कि लंबे और घने हो जाएंगे आपके Hairs

 
Hair Mask: बालों में बस इस तरह लगा लें आम का पैक, ना टूटेंगे या झड़ेंगे बल्कि लंबे और घने हो जाएंगे आपके Hairs

गर्मी में आम नहीं खाया तो क्या ही खाया। फलों का राजा कहे जाने वाले आम को खाना किसे पसंद नहीं होता है। आम की अलग अलग किस्में होती हैं और आप उसका स्वाद लेती रहती है। लेकिन क्या आपको पता है आम सिर्फ आपकी सेहत या स्वाद में ही बेमिसाल नहीं होता है बल्कि इसे ब्यूटी Hair Mask के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।

अगर आप गर्मी के मौसम में बालों का ख्याल रखना चाहती हैं तो आम की मदद से हेयर मास्क तैयार करें। यह आपके बालों की नमी को बनाए रखता है और हेयर ग्रोथ के लिए फायदेमंद रहता है। चलिए हम आपको आम की मदद से बनने वाले कुछ ऐसे Hair Mask के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें घर पर बेहद आसानी से तैयार किया जा सकता है-

WhatsApp Group Join Now
Hair Mask: बालों में बस इस तरह लगा लें आम का पैक, ना टूटेंगे या झड़ेंगे बल्कि लंबे और घने हो जाएंगे आपके Hairs
source: pexels

आम और पपीते से बनाएं Hair Mask:

आवश्यक सामग्री-

  • 1 पके हुए आम का पल्प
  • 1 टुकड़ा पका पपीता
  • 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल

Hair Mask बनाने का तरीका-

  • एक बाउल में आम, पपीता और नारियल का तेल डालें।
  • अब इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें।
  • इस मिश्रण को अपने बालों पर एकसमान रूप से लगाएं।
  • करीबन 2 घंटे के लिए इस मास्क को ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब शैम्पू की मदद से बालों को वॉश कर लें। आपको कंडीशनर लगाने की आवश्यकता नहीं है।

आम और एलोवेरा जेल से बनाएं Hair Mask:

अगर समर हेयर मास्क की बात हो तो शायद यह होममेड मास्क सबसे अच्छी तरह काम करता है। दरअसल, एलोवेरा जेल की सूदिंग प्रॉपर्टीज आपकी स्कैल्प में ठंडक का अहसास दिलाती है। साथ ही, आम और एलोवेरा का कॉम्बिनेशन डैमेज्ड हेयर को रिपेयर करने में मदद करता है और आपको स्प्लिट एंड्स से छुटकारा मिलता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 पके हुए आम का पल्प
  • 1 एलोवेरा स्टेम से निकाला हुआ जेल
  • 1 छोटा चम्मच अरंडी का तेल

Hair Mask इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले एलोवेरा का एक पत्ता तोड़कर उसका जेल निकाल लें।
  • अब एक बाउल में आम के पल्प, एलोवेरा जेल और अरंडी का तेल डालकर अच्छी तरह ब्लेंड करें।
  • इसे अपने बालों पर लगाएं और एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब बालों को शैंपू से धो लें।
  • सप्ताह में एक बार आप इस हेयर मास्क को अप्लाई कर सकती हैं।
  • तो अब बालों की चिंता छोड़िए और आम की मदद से स्मूथ, शाइनी और लॉन्ग हेयर पाइए।

यह भी पढ़ें- Juice Or Smoothie क्या पीना होता है आपके सेहत के लिए बेहतर ? तो पढ़ लें ये खबर…

Tags

Share this story