बहुत फायदेमंद है एक चुटकी Eno, एसिडिटी के साथ घर के सारे बैक्टेरिया का ऐसे करे चुटकियों में सफाया

 
बहुत फायदेमंद है एक चुटकी Eno, एसिडिटी के साथ घर के सारे बैक्टेरिया का ऐसे करे चुटकियों में सफाया

पेट खराब हो या गैस बनी हो तो हम सबसे पहले Eno का सेवन करते है। जो कुछ सेकेंड के अंदर ही गैस की समस्या को दूर करने का काम करता है। इसलिए ज्यादातर लोगों के घर में ईनो का पैकेट बड़ी आसानी से मिल जाता है। लेकिन अगर इस्तेमाल ना हुआ इनो एक्सपायर हो जाए तो आप क्या करते है?

जवाब होगा कि फेंक देते हैं। लेकिन रुकिए क्योंकि इसके फायदे सुनकर आप इसे कभी नहीं फेकेंगे। आईये जानते हैं कैसे-

Eno से करें ये काम

चिकन चिंक की करें सफाई

आपका किचन चिंक गंदा है जिसके पाइप में गंदगी जमा हो गयी है और ये हानिकारक बैक्टेरिया का डर सता रहा है तो इसके लिए आप ईनो का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पाइप के अंदर एक्सपायर हुआ Eno छिड़कना होगा और उसमें दो चम्मच सफेद सिरका डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। अब वहां हीट और झाग पैदा होने लगता है और सिंक में जमी जलकर खत्म हो जाएगी। अब इसे गर्म पानी से साफ कर लें।

WhatsApp Group Join Now
बहुत फायदेमंद है एक चुटकी Eno, एसिडिटी के साथ घर के सारे बैक्टेरिया का ऐसे करे चुटकियों में सफाया
source: pexels

जंग का करे खात्मा

अक्सर आपने देखा होगा कि नलों में जंग लग जाती है। आप भी अपने घर में इस समस्या से परेशान है तो इसके लिए नल के ऊपर एक्सपायर हुए Eno को छिड़क दें और कुछ देर के लिए इसे छोड़ दें, इसके बाद नींबू के रस के साथ ज्यादा नमक मिलाएं और इसे नल के ऊपर लगा दीजिए। 10 मिनट के बाद जंग की परत बहुत नरम पड़ जाएगी। जिसे आप रगड़कर पानी से धो लीजिए।

करे बाथरूम की सफाई

घर के बाथरूम और टाइल्स पीले पड़ गये है और उनकी चमक चली गयी है तो इसके लिए Eno को बाथरूम के फर्श और टाइल्स पर छिड़क दें। जिसके बाद एक छोटी बाल्टी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर इसका घोल बनाए और इसे फर्श के ऊपर डाल दें। क्लीनिंग ब्रश की मदद से अब इसकी सफाई करें। बाथरूम में पीलेपन के निशान और गंदगी पूरी तरह साफ हो जाएगी।

बहुत फायदेमंद है एक चुटकी Eno, एसिडिटी के साथ घर के सारे बैक्टेरिया का ऐसे करे चुटकियों में सफाया
source: pexels

टॉयलेट सीट करे साफ

अगर टॉयलेट सीट जल्द साफ नहीं करते हैं तो उसमें बैक्टेरिया पनपने लगते हैं और बदबू आने लग जाती है। ऐसे में एक्सपायर हुए ईनो का इस्तेमाल करें। Eno को बेकिंग सोडा के मिलाकर उसे टॉयलेट सीट और उसके आसपास 10 मिनट के लिए छिड़क दें। अब क्लीनिंग ब्रश से साफ करें। बैक्टेरिया जलकर खत्म हो जाएगे।

बहुत फायदेमंद है एक चुटकी Eno, एसिडिटी के साथ घर के सारे बैक्टेरिया का ऐसे करे चुटकियों में सफाया
source: pexels

ज्वैलरी और बर्तन की सफाई

काले हो चुके तांबे के बर्तन में Eno को अच्छे से छिड़क दें और स्पॉज से उसे साफ करें। इसी प्रकार ज्वैलरी के लिए ईनो को पानी में डालकर घोल लें। और ज्वैलरी कुछ देर भीगो दें। अब किसी ब्रश की मदद से हल्के हाथों से साफ करें।

यह भी पढ़ें- क्या आप भी नवरात्रि के व्रत में खाते है Kuttu Atta? तो जरा रुकिए, क्या वाकई शुद्ध है यह आटा? जानें

Tags

Share this story